धर्म नगरी कोटा राजस्थान में श्रीमज्जिनेद्र जिनबिम्ब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव

0
13

राजेश जैन दद्दू
इंदौर
कोटा पट्टाचार्य श्रमण संस्कृति उन्नायक शताब्दी देशना चार्य चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के अध्यात्मतेज के प्रज्ञावन्त सूर्य ,श्रुतसंवेगी, यतिरत्न मुनि श्री १०८आदित्य सागर जी महाराज के संसंघ दिव्य अलौकिक सानिध्य में शैक्षणिक एवं नगरी कोटा के उपनगर रिद्धि सिद्धि नगर, कुन्हाड़ी में होने जा रहे राजस्थान की धर्म नगरी कोटा ऐतिहासिक भव्य आयोजन धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस जिनबिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव में लगभग 250 से अधिक जिन बिंबों के पंचकल्याण प्रतिष्ठा होने जा रही है। तारीख 9/11/24शनिवार
से 14/11/24 गुरुवार तक
होने वाले इस दिव्य अलौकिक आयोजन में
*राजस्थान की धारा में सबसे ऊंची स्फटिक मणि से निर्मित चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान की त्रिभुवन मोहिनी प्रतिमा के दर्शन को आतुर धर्म प्रेमी बंधु देश विदेश से पधार रहे हैं।
ये अद्भुद क्षण जब प्रस्तर की प्रतिमा में श्रमण संघ सूरी मुनि श्री आदित्य सागर जी मंत्र देंगे।
आइए और अपनों को लाइए सारथी और साक्षी बने श्रीमज्जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के
ख़म्माघनी पधारो सा
आयोजक:- अध्यात्म विशुद्ध ज्ञान वर्षा योग समिति कोटा
निवेदक :-श्री चंद्र प्रभ दिग जैन मंदिर समिति एवं सकल जैन समाज रिद्धि सिद्धि नगर कोटा
एवं सकल दिग जैन समाज कोटा। राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here