जयपुर शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी अश्विनी कुमार -श्रीमती मधु जैन (गोधा ) ने श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर की व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर छात्रों के अध्ययन हेतु पांच लाख रूपए की सहायता राशि की प्रदान

0
18

फागी संवाददाता

जयपुर शहर के नजदीक श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर में विभिन्न स्थानों के बच्चे बच्चियां अध्ययन हेतु रह रहे हैं कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा को जानकारी पर ज्ञात हुआ कि 15अक्टूम्बर 2024 को सांगानेर में स्थित श्रमण संस्कृति संस्थान में आदिनाथ मित्र मंडल द्वारा छात्रों को स्वरूचि भोजन करवाया गया कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील जैन, मंत्री राजेंद्र बाकलीवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में नेमि सागर कॉलोनी के श्रावकों ने भी उपस्थित होकर छात्रों को भोजन करवाया, संस्था के संरक्षक राकेश गोदिका ने बताया कि उक्त अवसर पर धर्मश्रेष्ठीअश्विनी कुमार- श्रीमती मधु जैन ने संस्थान की व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर संस्थान में पाच लाख रुपए की सहयोग देने की घोषणा की उल्लेखनीय है कि आदिनाथ मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्ष भाद्रपद मास के पश्चात संस्थान के छात्रों को स्वरुची भोजन करवाया जाता है। उक्त खुशी में पुण्यार्जक परिवार ने जैन गजट की आजीवन सदस्यता ग्रहण की है। जैन गजट परिवार श्री अश्वनी कुमार -श्रीमती मधु जैन के परिवारजनों की मंगलमय में कामना करता है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here