त्रिकाल चौबीसी से युक्त बलबीर नगर का मंदिर,मंदिर नहीं एक तीर्थ स्थान मिलती है असीम शांति – विजय रुपाणी, पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात

0
328

जैन समाज के गौरव, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, गुजरात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी जी,अल्का गुर्जर जी राष्ट्रीय मंत्री भाजपा, एवं लोकप्रिय सांसद श्री मनोज तिवारी जी बलवीर नगर में नवनिर्मित श्री जैन मंदिर जी के दर्शन करने पधारे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विजय रुपानी जी ने कहा कि
बलबीर नगर के मंदिर जी में
आकर आध्यात्मिक शांति मिली है,और जैसा इस मंदिर जी के बारे में सुना था उससे अधिक पाया।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ही ऐसे नेता हैं जो अल्पसंख्यक होने के बावजूद जैन समाज के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री जैसे पद तक पहुंचा सकते हैं ।
समस्त देश का जैन समाज भाजपा के साथ है और भारतीय जनता पार्टी भी हमेशा से जैनों के साथ रही है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद मनोज तिवारी जी ने कहा कि इस मंदिर जी में आकर वास्तव में जैन धर्म की भव्यता का पता लगता है।

मंदिर जी की दीवारों पर हो रही नक्काशी से पता लगता है कि जैन धर्म कितना भव्य एवं विशाल है।
मंदिर जी में आने के बाद ऐसा लगता है कि जैसे हम किसी तीर्थ स्थल पर हैं।

उन्होंने कहा कि हम सब प्रधान सेवक की तरह काम करते हैं और समय-समय पर जनता को हिसाब देने के लिए जनता के समक्ष उपस्थित होते हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विख्यात जैन ज्योतिषाचार्य रवि जैन गुरुजी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ सभी पदाधिकारियों का बलबीर नगर जैन मंदिर जी में पधारने पर हम सब हर्षित है यह हमारे लिए गर्व करने के क्षण है है।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी जी, क्षेत्रीय सांसद श्री मनोज तिवारी जी, श्री अलका गुर्जर जी प्रदेश मंत्री, दिनेश प्रताप जी प्रदेश महामंत्री, गौरव कारी जी प्रदेश मंत्री, मनोज त्यागी जी जिला अध्यक्ष, अजय महावर जी विधायक, मुकेश बंसल निगम पार्षद, प्रमोद गुप्ता निगम पार्षद, कैलाश जैन जी पूर्व जिला अध्यक्ष, कमल जैन जी नवीन शाहदरा, आशीष तंवर जी, आशीष कवर जी, आशीष तिवारी जी आदि का पटका और माला से सम्मान किया गया।

श्री विजय रुपाणी जी व मनोज तिवारी जी ने रवि जैन गुरुजी के साथ-साथ समस्त कमेटी को स्मृति चिन्ह भेट किया।

इस अवसर पर जैन समाज के संरक्षक सुभाष जैन पूर्व निगम पार्षद, संरक्षक जैन प्रकाश जैन,उपाध्यक्ष गौरव जैन, प्रबंधक अनिल जैन, पंकज जैन, दिनेश जैन मनोज जैन विश्व जैन संगठन से रुचि जैन,रामनगर के अध्यक्ष नीरज जैन महामंत्री कोमल जैन, ज्योति कॉलोनी के अध्यक्ष श्री सुनील जैन महामंत्री कमल जैन सहित समाज के गणमान्य बंधु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here