आचार्य प्रमुख सागर महाराज (ससंघ)का गुवाहाटी मे भव्य मंगल प्रवेश

0
425

गुवाहाटी : स्थानीय फैंसी बाजार स्थित भगवान महावीर धर्मस्थल में रविवार को असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया राज्य अतिथि घोषित अचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज ससंघ के दर्शनाथ पहुंचे। आचार्य श्री ने श्री कटारिया को मोतियों की माला वह शास्त्र भेंट कर मंगल आशीष दिया। तत्पश्चात धर्मसभा मे परम पूज्य आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज ने कहा की पुण्य जिसके पास होता है उन्हें सब कुछ मिलता है । उन्होंने कहा की उनका सपना साकार हो गया गुवाहाटी वालों से दीदार हो गया जैसे भौतिक संपदा हो या धन संपदा हो पुण्य के बिना प्राप्त नहीं होती है। धर्मसभा के पूर्व मंगलाचरण हुआ। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने आचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलन किया। इसके बाद पुणर्याजक परिवार ने आचार्य श्री प्रमुख सागर जी के चरण प्रक्षालन कर शास्त्र भेंट किया। इससे पूर्व परम पूज्य आचार्य 108 श्री प्रमुख सागर महाराज ससंघ (13 पिच्छी) का आज(रविवार) को असम की प्रमुख धर्मपरायण नगरी गुवाहाटी की पुण्य धरा पर चातुर्मास के लिए भव्यातिभव्य मंगल आगमन हुआ। उल्लेखनीय है कि गत 04 जून को नलबाड़ी मे विराजित आचार्य श्री ससंघ को गुवाहाटी पधारने व समग्र पूर्वांचल दिगम्बर जैन समाज की ओर से गुवाहाटी में‌ इस वर्ष का चातुर्मास करने हेतु विनय पूर्वक भक्ति के साथ श्रीफल अर्पित कर निवेदन किया था। जिसका आशीर्वाद प्रदान करते हुए आचार्य श्री ने पूर्वांचल की समग्र दिगम्बर जैन समाज का चातुर्मास गुवाहाटी में करने की घोषणा की थी। आज(रविवार) प्रात: 5:00 बजे आचार्य श्री (ससंघ)पांडू जैंन मंदिर से रवाना होकर 6:30 बजे भरालूमूख स्थित फुलबगान पहुंचा। वहा से ससंघ को संजय रारा के सयोंजन मे गाजे-बाजे के साथ फैंन्सी बाजार स्थित श्री दिगम्बर जैन(बड़ा) मंदिर दर्शनार्थ ले जाया गया। नगर आगमन के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री का चरण प्रक्षालन कर एवं आरती उतार कर उनके प्रति भक्ति प्रकट की। तत्पश्चात ससंघ को प्रवास व चातुर्मास हेतु *भगवान महावीर धर्म स्थल में हर्षोल्लास पूर्वक मंगल प्रवेश कराया गया।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोंजन कराने के लिए दिगंबर जैन समाज(गुवाहाटी) के अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल) व मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी ने सकल दिगम्बर समाज का आभार प्रकट किया। यह जानकारी समाज के प्रचार प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी व सह संयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here