श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर चित्रकूंट कालोनी सांगानेर थाना जयपुर में आर्यिका 105 श्री भरतेश्वरमति माताजी स संघ तथा बालब्रह्मचारिणी अनुकमा दीदी के पावन सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य विमल कुमार जैन बनेठा वालों के दिशा निर्देश में विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा अनेक धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए, जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बताया कि प्रातः अभिषेक, महाशांतिधारा बाद भू जाप्य ,खनन विधि ,बाद भूमि पूजन एवं विनायक यंत्र पूजन गुरु मां का पादप्रक्षालन बाद श्रीमती शकुंतला जी धर्मपत्नी स्वर्गीय अमोलक जी पाटनी, राजेश – रानी, शैलेश- रूपा, मनीष- सोनाली, एवं समस्त पाटनी परिवार मारोठ निवासी फूल कालोनी सांगानेर, जयपुर के परिवार जनों ने वास्तु विधि पूर्वक श्री भरत -भरतेश्वरमति त्यागी वृत्ति संत भवन का शिलान्यास कर अक्षय पुण्यार्जन प्राप्त किया। इसी कड़ी में श्रीमती कमला देवी- रतनलाल सोगानी, कैलाश चंद्र -राजेश देवी, राजेंद्र- सुनीता, सुनील- रितु, सोगानी परिवार चनानी वाले दिनेश कॉलोनी सांगानेर वालों के द्वारा आयुर्वेद धर्मार्थ औषधालय का उद्घाटन किया गया, तथा श्री ज्ञानचंद जी , कैलाशचंद -स्नेहलता ,सुनील-अनिला – बैनाडा परिवार ने चित्रकूट कॉलोनी सांगानेर के द्वारा संत भवन प्रथम तल अग्रभाग का निर्माण शुभारंभ करने का पुण्यार्जन प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष केवल चंद गंगवाल, उपाध्यक्ष बाबूलाल बिलाला, संयुक्त मंत्री महावीर कुमार वेद, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश कासलीवाल, मंत्री अनिल कुमार बोहरा, सहित पूरी कार्यकारिणी उपस्थित थी। कार्यक्रम में समाजसेवी ओमप्रकाश कटारिया, प्रकाश सोगानी, प्रवेश जैन, प्रकाश चंद सिंघल, विनोद कुमार जैन तिजारिया,पारस कुमार सिंगल फागी वाले, पदमचंद सेठी सुल्तानिया वाले, पारस कुमार बाकलीवाल निमोडिया, राजेश गंगवाल (ओम ट्रांसपोर्ट) आलोक विनायका सीकर,प्रकाश बाकलीवाल, प्रकाश लुहाड़िया,विनोद गंगवाल,योगेश पाटनी,बाल मुकन्द जी, बाबूलाल वैद,निर्मल गंगवाल, पदम चंद अजमेरा, सत्यनारायण सिंघल,दीपक पहाड़िया, शाबाश इंडिया के प्रबंधक राकेश गोदिका तथा जैन महासभा के प्रतिनिधि राजा बाबू गोधा सहित सकल दिगंबर जैन समाज के सभी श्रावक श्राविकाएं एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे। त्यागी वृत्ति संत भवन का शिलान्यास करने की खुशी में पाटनी परिवार ने जैन गजट को 1100/रूपये की सहायता राशि प्रदान की है जैन गजट परिवार पाटनी परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान