प्रसिद्ध होम्योपैथी अन्तर्राष्ट्रीय डाक्टर “मणी” जैन की अगुवाई में सेवा भारती चिकित्सा शिविर जयपुर ईकाई द्वारा लगाया वृहद चिकित्सा शिविर

0
98

फागी संवाददाता

अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉक्टर “मणी” जैन की अगुवाई में सेवा भारती आदर्श नगर,जयपुर ईकाई द्वारा वृहद चिकित्सा शिविर कृष्णा मंदिर परिसर में लगाया गया ,इस शिविर में शिशुरोग चिकित्सक,हड्डी रोग,मूत्ररोग,हीलिंग,अहार विशेषज्ञ,एक्यूप्रेशर,आयुर्वेद के अलावा होम्योपैथिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई थी,होम्योपैथिकचिकित्सा के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ डा.एम.एल जैन ” मणि” को लगाया गया था।डा. मणि ने सामान्य बिमारियों के अलावा वातरोग,बवासीर,गुर्दे कीपथरी,एनीमिया,मस्से,प्रोस्टेट,लकवा,घुटने व जोडों में दर्द,डायबिटीज व लाईपोमा के विशेष मरीजों का हाल पूछा,टैस्ट देखे व बीमारी का ज्ञान दिया व दवाईयां वितरित की ।अन्त तक इस काउन्टर पर भीड लगी रही। बाद में आयोजकों ने सभी चिकित्सकों का माल्यार्पण कर मोमेंटों भेंट किया ।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here