नैनवा खंडेलवाल सरावगी समाज जैन मंदिर में उत्तम क्षमा धर्म के अवसर पर 48 दीपको से भक्तामर स्तोत्र के पाठ में अनेको भक्त उमड़े

0
91

जिलाबूंदी 19 सितंबर मंगलवार
साय कॉल बहुत प्राचीन जिनालय में महा आरती के पश्चात जैन गजट पेपर के संवाददाता के महावीर सरावगी परिवार सहित भक्तामर स्तोत्र के 48 दीपक जलाकर संपूर्ण मंदिर के भक्तों द्वारा धर्म प्राप्त किया यह बहुत ही प्राचीन जिनालय है जिनमें अद्भुत प्रतिमाओं से भरा हुआ है

इस अवसर पर राजेंद्र जैन गोधा सूरजमल जैन एडवोकेट अनिल शाह अविनाश सरावगी महावीर सरावगी संजय जैन विकास देईवाला राजेश जैन आदि महानुभावों ने महिलाओं में गुणमाला सरावगी दिव्या जैन विमलाशाह हेमलता धापडधीगा संजू जैन मंजू जैन महिलाऐं ने पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त किया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here