जैन समाज का होली मिलन समारोह सांस्कृतिक संध्या के साथ संपन्न

0
13

गुवाहाटी : जैन समाज द्वारा रविवार को भगवान महावीर धर्म स्थल में होली मिलन समारोह एवं रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान महावीर की तस्वीर के समक्ष अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल), चेयरमैन महावीर प्रसाद छाबड़ा, मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी, रतनलाल रारा, अशोक छाबड़ा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित किया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रीति सेठी द्वारा मंगलाचरण से हुई तथा इसके बाद होली टोली ग्रुप द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में अध्यक्ष महावीर जैन ने कहां की होली व दीपावली के त्योहारों के बाद हम उम्र का अभिवादन करना एवं बड़ों से आशीर्वाद लेने की पुरातन भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से समाज के लोगों ने एक जगह एकत्रित होकर सामाजिक एकता और सौहार्द का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर समाज के नन्हे- नन्हे कलाकारों ने भी अपनी विशेष अदाकारी से धमाल मचाया। कार्यक्रम का संचालन विकास विनायका ने किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन प्रीति सेठी ने किया। प्रचार प्रसार के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन पुरुष एवं महिला शाखा, श्री दिगंबर जैन महिला समिति कि सदस्याओ के अलावा समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here