अक्षय तृतीया साधारण पर्व नहीं महान पर्व है

0
12

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

बेंगलुरु साउथ आज का दिन 10 मई शुक्रवार 2024 महान पर्व का दिन है
आज के दिन ही भगवान आदिनाथ जी के द्वारा ही दान का उद्गम हुआ था
आज के दिन ही भगवान ऋषभदेव ने श्रावकों को धर्म की ऊदम परंपरा की शिक्षा दी थी
प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज ने विसनहारी मडिया मध्य प्रदेश के जिनालय में बताया
आज के दिन ही 13 माह बाद ऋषभदेव को गन्ने के ईशु रस से राजा श्रेयांश नाथ द्वारा विधि विधान से पडगान कर इसी पर्व को आहार दान दिया था इसलिए इसका बहुत ही उत्तम फल का महत्व मुनि ने बताया

आज के दिन दान देना का फल मुनि ने बताया कि 5 करोड़ 93 लाख 98 हजार 206 मुनियों को दान देने के बराबर है
महाराज ने यह भी बताया कि आज के दिन सभी जैन श्रावकों को गने
का रस गुण आदि का दान करना महान फ़ल की प्राप्ति होना बताया
इस कारण ही अक्षय तृतीया पर्व का महान महत्व मुनि ने बताया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here