ग्रामीण जिनालयों में कार सेवा।

0
104

श्री जैन वीर मंडल कुचामन सिटी द्वार प्रशंसनीय कार्य रविवर को जैन वीर मंडल के सदस्यों द्वारा निकटवर्ती गाव भावता इंदोखा लिचाना में जैन मंदिर में मूर्तियों पर कार सेवा व सफाई का कार्य किया गया इस पूर्व पाचोता जैन मंदिर में भी पिछले रविवर का यह कार्य किया गया और मंडल अध्यक्ष सौभाग मल गंगवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के संयोजक पवन गोधा के नेत्रत्व में विनोद गंगवाल अजीत पहाड़िया अशोक गंगवाल भंवरलाल झांझरी तेज कुमार बड़जात्या मनीष पांचवा सुनील पांचवा प्रदीप भावता का सहयोग रहा मंडल सचिव सुभाष पहाड़िया ने बताया कि भावता में प्रदीप व अमित इंदोखा मे श्रीपाल पाटनी ललित पाटोदी व विमल पाटोदी लिचाना मे जय कुमार पारस प्रकाश बाबू लाल केशव पाचोता में नेमीचंद जैन ने कार सेवा में सहयोग किया संस्था द्वारा सभी सहयोग कर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर साधुवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here