जिनालय जिन-षिण हो रहा है
कभी इस ग्राम में 200 जैन परिवार थे आज मात्र एक परिवार र ह रहा है मंदिर बहुत जिन-षिण हो रहा है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि शायद यहां पर कभी काफी संख्या में जैन परिवार आते थे
मेंन प्रतिमा 1008 महावीर भगवान भगवान की है आदिनाथ भगवान की बहुत प्राचीन चौबीसी चंदा प्रभु भगवान की बहुत प्राचीन प्रतिमा हैजिला बूंदी का पहला जिणषिण मंदिर देखा है
मंदिर जिणक्षिण हो रहा है जो कभी भी मंदिर धराशाई हो सकता है इसलिए जैन समाज के दानी विरो भामाशाहों से निवेदन है कि मंदिर की देखरेख में अपना सहयोग प्रदान करें
मंदिर का वीडियो देखकर खुद स्थिति अवगत होंगे की मंदिर कितना प्राचीन है 200 साल पुराना मंदिर बना हुआ है जहां पर आज केवल एक जैन परिवार है यह परिवार भी निर्धन परिवार है
भजनेरी ग्राम पधारे जो देई ग्राम से सेमात्र 5 किलोमीटर है जिला बूंदी से 45 किलोमीटर है राजधानी जयपुर से 115 किलोमीटर है
आप सभी जैन बंधुओ से निवेदन है कि एक बार जिनालय में पधार कर प्राचीन प्रतिमाओं के दर्शन कर धर्म लाभ का पुण्य संचय जरूर करें
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान