दिगंबर जैन अतिशष क्षेत्र निंबोला वार्षिक मेले की तैयारियां जोर-जोर से प्रारंभ हुई

0
84

जिला टोंक का ग्राम निंबोला वार्षिक मेले की तैयारियां जोर-जोर से प्रारंभ हुई मंदिर कमेटी के मंत्री बाबूलाल जैन रानोली वाले अशोक जैन कोषाध्यक्ष ने जैन गजट पेपर को कोजानकारी देते हुए बताया

अतिशय क्षेत्र निमोला पर पोष बुद्धि एकादशी रविवार 7 जनवरी 2024 को मूल नायक भगवान पार्श्वनाथ का 2900 वां जन्म जयंती तप कल्याण महोत्सव अपार धर्म प्रभावना से मनाया जावेगा सभी धार्मिक कार्य को विधानाचार्य मनोज शास्त्री द्वारा संपन्न कराया जाएगा

कार्यक्रम7 जनवरी रविवार 2024
रविवार को प्रातः 7:30 पर अभिषेक शांति धारा
11:15 पर झंडा रोहण एव दीप प्रज्वलित
दोपहर 1:00 बजे भव्य रथ यात्रा प्रारंभ होगी 2:00 बजे सम्मान समारोह
शाय कल 4:00 बजे कलशा अभिषेक और सामूहिक भोज

मेले मे आमंत्रित अतिथियों
अतिथियों में सरोज बंसल जिला प्रमुख टोंक
श्रीमती लक्ष्मी जैन पूर्व सभापति
महावीर जी जैन पराणा वाले निवाई
अजीत मेहता पूर्व विधायक
कहीं बाहर से समाज के जैन बंधु पदाधिकारी वार्षिक मेले पर पहुंचेंगे

विनीत सकल दिगंबर जैन एवं प्रबंध समिति अतिथि क्षेत्र निंबोला जिला टोंक

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here