भारत को भारत बोलो इंडिया नही “का नारा देने वाले परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को अपार जनसमूह ने अपनी विनयाजलि अर्पित की।

0
18

कार्यक्रम में बड़ौत नगर के साथ-साथ बागपत, खेकड़ा ,दिल्ली, छतरपुर आदि से भी श्रद्धालु उपस्थित हुए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जीसीएम स्कूल रामबाग कॉलोनी में विद्याधर से विद्यासागर अंतर पुरुष महा यात्री फिल्म बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गई ।
इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए मध्य प्रदेश छतरपुर से पधारे पंडित अभिषेक जैन जी ने बताया के आचार्य श्री जैनो के नहीं जन-जन के संत थे, उन्होंने हमेशा त्याग, तपस्या और सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ने का के लिए प्रेरित किया।
विश्व विख्यात जैन ज्योतिष आचार्य रवि जैन गुरुजी ने इस अवसर पर कहा के आचार्य श्री ने आजीवन नमक, चीनी,घी आदि का त्याग कर दिया था।

उन्होंने अपने जीवन काल में 350 से ज्यादा दीक्षाएं प्रदान की है। और हजारों से अधिक युवा व युवतियों को धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा दी है।

कार्यक्रम में प्रश्न मंच के माध्यम से आरना जैन, सजन जैन, अरनव जैन,रिया जैन,अन्वी जैन, काशवी जैन, लक्ष्यी गोयल, अनिरुद्ध जैन,अतिशय जैन, रुद्र, पीहू आदि ने पुरस्कार प्राप्त किया।

पुरस्कार प्रदाता सहदेव सिंह तोमर, विनोद तोमर,मा जगमेर सिंह, जितेंद्र सिंह आदि रहे।
इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग जैन मिलन बलबीर नगर शाहदरा शाखा दिल्ली का रहा उसके अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री सिद्धार्थ जैन, विनय जैन, अजय जैन आदि अन्य सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य शिवानी शर्मा ने कहा के आचार्य श्री के बताए रास्ते पर चलकर हम अपने जीवन का कल्याण कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में रीना जैन, कलश जैन,प्रियांशी, रिचा,सुनीता शर्मा,पिंकी,सविता, वर्षा,पूनम आशु मैडमआदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here