अष्टानिका पर्व पर जैन गुफा मंदिर मे सिद्ध चक्र मंडल विधान

0
16
सरावगी मोहल्ला स्थित जैन गुफा मंदिर मे फाल्गुन मास की अष्टानिका पर्व के अंतर्गत नौ दिवसीय श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है जिसके पुण्यlर्जक श्रीमती शांति देवी काला धर्मपत्नी श्री ताराचंद जी काला किशनगढ़ निवासी है । यह विधान हमारे जीवन के समस्त पाप-ताप और संताप को नष्ट करता है। ताराचंद सेठी ने बताया कि विधान में लगभग 50 धर्मावलंबी भाग ले रहे हैं प्रतिदिन सुबह देवाधी देव श्री 1008 भगवान आदिनाथ जी के अभिषेक और शांति धारा के पश्चात पूजन व मंडल विधान के अर्थ चढ़ाया जा रहे हैं व्यवस्थापक प्रवीण कासलीवाल , मनीष कासलीवाल व डिंपल कासलीवाल है । इस विधान में मिलाप चंद कासलीवाल विनोद पाटनी, ताराचंद सेठी, महावीर लुहाड़िया, महावीर कासलीवाल, चंद्र प्रकाश कासलीवाल, हेमचंद पटवा, सुमित बोहरा, वीरेंद्र कासलीवाल, सिद्धार्थ सेठी, गोपाल बड़जात्या, सिद्धार्थ कासलीवाल, रत्नप्रभा सोगानी, अलका कासलीवाल, रिंकू कासलीवाल, ममता कासलीवाल, सुमन बोहरा, शशि कला पाटनी, गुणमाला सेठी, रेणु बड़जात्या, शकुंतला कासलीवाल, राजवती कासलीवाल, पिंकी कासलीवाल, संजू कासलीवाल, ज्योति सेठी, महिमा बड़जात्या भाग ले रहे है । शाम को नियमित रूप से भक्तामर का पाठ एवं आरती का आयोजन किया जा रहा है यह संपूर्ण विधान श्री विशाल जी लुहाड़िया के निर्देशन में कराया जा रहा है जिसका समापन 25 मार्च को होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here