बड़ौत उ.प्र. में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन में , क्षेत्र क्र.10 को सर्वाधिक शाखा गठन पर, सम्मानित

0
15

सागर/-भारतीय जैन मिलन का राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तरप्रदेश के बड़ौत जिला बागपत में स्थानीय जैन मिलन शाखा के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम भगवान ऋषभदेव सभागार में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय अधिवेशन में भारत के कोने-कोने से कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें  क्षेत्र क्रमांक 10 सागर, दमोह की विभिन्न शाखाओं से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मंचासीन राष्ट्रीय संरक्षक रितुराज जैन मेरठ,विजय जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष, अजय जैन राष्ट्रीय महामंत्री, एड.कमलेन्द्र जैन  राष्ट्रीय मंत्री एवं अनेक पदाधिकारी की उपस्थिति में सर्वाधिक शाखों के गठन पर क्षेत्र क्रमांक 10 के अध्यक्ष अरुण चंदेरिया सागर को सम्मानित किया गया । दमोह से क्षेत्रीय मंत्री कविता  ऋषभ जैन को श्रेष्ठ मंत्री की उपाधि से सम्मानित किया  इंजी. महेश जैन PHE राष्ट्रीय संयोजक , संजय जैन शक्कर क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, मनीष विद्यार्थी क्षेत्रीय संयोजक ,मंजू विमल जैन  सतभैया आदि का सम्मान श्रेष्ठ कार्यों के लिए किया गया। सागर से राष्ट्रीय मंत्री एड.कमलेन्द्र जैन जिन्होंने क्षेत्र क्रमांक 10 को सक्रिय क्षेत्र बनाने में अपनी अहम भूमिका दी, समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी ने क्षेत्र 10 के कार्यों की सराहना की ।

सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान संपादक/ संपादक महोदय जी
मनीष शास्त्री विद्यार्थी
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी जैन मिलन सागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here