शांति मंडल विधान में उमड़े जैन बंधु

0
14

महावीर दिगंबर जैन मंदिर सेवा समिति भजनेरी द्वारा
500 वर्ष पुराने मंदिर का जीणोद्धार कराया जा रहा है
ग्राम भजनेरी देई ग्राम से
5 किलोमीटर दूरी पर 25 मार्च को कार्यक्रम संपन्न हुआ

दूर-दूर गांव से जैन भक्तों ने पहुंचकर प्राचीन जिनालय में काफी लंबे समय बाद मंडल विधान झंडा रोहण विमल कुमार मीना देवी बाकलीवाल बैदी पर भगवान विराजमान करने का सौभाग्य मांगीलाल राकेश कुमार जैन ने धर्म लाभ प्राप्त किया

संजय कुमार जैन बड़जात्या भजनेरी जानकारी देते हुए बताया इस ग्राम में बहुत ही प्राचीन यह जिनालय है यहा मूल नायक भगवान महावीर स्वामी विराजमान है काफी समय पहले काफी जैन श्रावक इस भजनेरी में रहते थे लेकिन मात्र आज केवल मात्र एक ही परिवार राकेश कुमार मांगीलाल जैन भजनेरी मैं रहकर यही जिनालय की देखरेख करते आ रहे हैं
अग्रवाल समाज देई के अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया सभी लोगों ने इस अवसर पर अपनी धनलक्ष्मी का खुलकर पुण्य प्राप्त किया है
समिति के अध्यक्ष संजय कुमार गोयल देई बताया इस अवसर पर प्रथम शांति धारा सृष्टि मांगीलाल राकेश कुमार जैन बड़जात्या भजनेरी ने प्राप्त किया
सचिव ओमप्रकाश जैन शाह बासी ने बताया धार्मिक कार्य को विधानाचार्य मनीष जैन गोठड़ा प्रकाश जैन देई डी यल भारती द्वारा संगीत में भजनों से भक्तों को विभोर हुए
श्री जी को मूल वैदी से अस्थाई वैदी में विराजमान किये गये जय करो से भक्तों ने आहुतियां से श्री जी विराजमान हुए और दूर-दूर के भक्तों ने जय जयकार से मंदिर को गूंजायमान किया
मंडल विधान का पुनार्जन रूपचंद राकेश बरमुंडा तलवास
शो धर्म इंद्र का सौभाग्य प्रदीप कुमार शोभित कुमार जैन गुढा वाले नैनवा श्री जी की शांति धारा करने का सौभाग्य राजकुमार संजय कुमार देई
यज्ञ नायक माणक चद इंद्र कुमार बोहरा बासी
धन कुबेर अमोलक चद लालचंद जैन बासी श्री जी का मंगल कलश आप द्वारा प्राप्त किया
महा आरती का सौभाग्य महिला मंडल वीर शासन व त्रिसला महिला मंडल देई प्राप्त किया
काफी लंबे समय बाद संजय जैन महावीर सरावगी नैनवा के द्वारा सभी पेपर पत्रिका दैनिक भास्कर पेपर दैनिक नवज्योति जैन गजट पत्रिकाओं में
में जिनालय के समाचार प्रकाशित होने के बाद भक्तों ने नवीन कार्यकारिणी में 275 सदस्यों को जोड़कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है
इस समारोह में नैनवा देई बासी दुगारी सावंतगढ़ रामगंज रानीपुरा जजावर संभाग के महिला पुरुषों ने भाग कर कार्यक्रम को बहुत ही रोचक बनाया
सामूहिक भोज के बाद अध्यक्ष में सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here