सिद्धायतन के छात्रों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर दी बधाई

0
12

(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

द्रोणगिरि । तीर्थधाम सिद्धायतन में संचालित श्री समन्तभद्र शिक्षण संस्थान विद्यालय की कक्षा 6 से 10 वीं तक तथा कक्षा 8 वीं एवं 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर खुशी जाहिर की गई। सत्र 2023 – 24 में बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कक्षा 8 में 27 में 27 छात्र उत्तीर्ण रहे तथा कक्षा 10 वीं में 27 में 26 छात्र उत्तीर्ण रहे। कक्षा 8 वीं में 90 प्रतिशत तक बच्चों ने अंक प्राप्त किये एवं दसवीं में 92 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यालय के प्राचार्य रोहित शास्त्री ने बताया कि हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में अरिहंत जैन -91.6 , अंशुल जैन -90.4 , अभि जैन 88.8 , ऋषित जैन 87.6 , पारस जैन समर्रा -87.2 , पारस जैन गुलगंज -85.2 , गौरव जैन -84.2 , आदीश जैन -83 , सौरभ जैन -82.2 , आदर्श जैन -81.8 , अंकित जैन -80.4 , अशेष जैन -79.6 , संभव जैन -79 , मोहित जैन -78.4 , प्रिस जैन -77.6 , वीर जैन -77.4 , अर्हम जैन -76.6 , सरस जैन -73.2 , अंचल जैन -73 , अर्पित जैन -72.4 , श्रेयांस जैन -71 , उमा राजपूत 70.4 , संदेश जैन -66.8 , ब्रजेन्द्र सिंह-65.4 , अमित प्रजापति -65 प्रतिशत अंक हासिल किए।
माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा के परिणाम में आदर्श जैन -89.5 , अजित जैन -89.5 , अर्हम जैन-89.3 , आगम जैन -87.1 , आशीष जैन -85.5 , संयम जैन -82.8 , तरुण जैन -78.1 , सुलभ जैन -76.1 , नैतिक फुटेरा -73.5 , सुयश जैन-73.5 , प्रिसी राजा -73 , सम्यक जैन बीला-73 , गोविन्द राजपूत -72.5 , नैतिक अमरमऊ-71.5 , पारस बंडा-69.1 , पारस जैन रुरावन-69.1 , शरद जैन -68.3 , अतिशय जैन-68 , सौरभ सिंह -67.6 , सृष्टि घोषी-65.6 , आदि जैन-65.5 , सम्यक जैन घुवारा -65.3 , सार्थक जैन-65 , निसेन्द्र सिंह घोषी-64.5 प्रतिशत अंक हासिल किए ।
तीर्थधाम सिद्धायतन के अध्यक्ष विनोद डेवडिया , मंत्री प्रद्युम्न फौजदार , विद्यालय समिति के अध्यक्ष आलोक दाऊ , मंत्री संतोष जैन , जैन तीर्थ नैनागिरि के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस , मंत्री राजेश रागी व देवेंद्र लुहारी सहित अनेक महानुभावों ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय परिवार , शिक्षकों को धन्यवाद दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here