प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. राजेन्द्र कुमार जैन बने दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री

0
210

फागी संवाददाता

जैन समाज की ससंद दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जैन बड़जात्या ने प्रसिद्ध समाजसेवी जयपुर बापू नगर निवासी डॉ. राजेन्द्र कुमार जैन को राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मनोनीत किया, इस अवसर पर इन्दौर में आयोजित राष्ट्रीय बैठक में एवं जयपुर में इन्द्रलोक सभागार में अंचल अधिवेशन में डॉ. जैन का शाल, साफा, प्रशस्ति पत्र भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर महेन्द्र कुमार जैन पाटनी मानद् मंत्री अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी, प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेन्द्र कुमार पाण्ड्या, अनिल जैन, नवीन सेन जैन , महावीर बाकलीवाल ने डॉ. जैन का स्वागत किया,इस मनोनयन पर समाज के योगेश टोडरका, णमोकार जैन, उमरावमल संघी, तथा राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता फागी सहित समाज के गण मान्य पदाधिकारियों ने डा.राजेन्द्र कुमार जैन को मंगलमयी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here