टोंक जिले में कला वर्ग में सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा में प्रनीति जैन 95 . 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन किया

0
164

जिला प्रमुख सरोज बंसल ने किया सम्मानित

फागी संवाददाता

निवाई- इम्मानुएल मिशन सेकेंडरी स्कूल टोंक सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा परिणामों में कक्षा 12 की छात्रा प्रनीति जैन ने टोंक जिले मे कला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करके परिवार का, समाज का, तथा पूरे टोंक जिले का नाम रोशन किया,प्रनीति जैन ने सफलता का श्रेय अपनी दादी विमला देवी जैन, माता रेखा जैन, पिता पंकज जैन भाणजा को दिया है। जैन समाज मीडिया प्रभारी विमल जौंला ने बताया कि सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा 2023 मे इम्मानुएल मिशन सेकेण्डरी स्कूल टोंक की छात्रा कला वर्ग में 95. 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जौंला ने बताया कि पूर्व में प्रनीति जैन कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में भी 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया था। उन्होंने बताया कि प्रनीति जैन जिला प्रमुख टोंक सरोज बंसल की रियल भतीजी है। इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल एवं नरेश बंसल ने निवाई मे प्रनीति जैन को साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सफल हुए विधार्थियो के एवं प्रनीति जैन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विधार्थियो को आगामी सत्र में कठिन परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here