मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा का भगवान महावीर स्वामी व आचार्य विद्यासागर महाराज पेनोरमा निर्माण पर जताया आभार

0
23

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान में प्राचीन इतिहास के संरक्षण व धरोहरों से परिचित कराने हेतु अलग-अलग जगह 12 पैनोरमा बनाने का निर्णय लिया गया है। इसमे मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा श्री महावीर जी मे भगवान महावीर स्वामी व अजमेर में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के पेनोरमा निर्माण की घोषणा की गई जिससे जैन समाज में प्रसन्नता है। जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री व धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या ने मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर आभार व धन्यवाद जताया है।

परम् आदरणीय,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी,
राजस्थान सरकार जयपुर
विषय:- दो जैन पेनोरमा बनाने की घोषणा पर धन्यवाद व आभार के क्रम में
महोदय,
सादर जय जिनेंद्र,आपके द्वारा संस्कृति व इतिहास को संरक्षण करने हेतु राजस्थान में 12 पेनोरमा निर्माण की घोषणा की है जिसके अंतर्गत भगवान महावीर स्वामी का श्री महावीर जी व आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का अजमेर में पेनोरमा निर्माण की घोषणा की गई है।
मान्यवर आपके निर्णय से जैन समाज अति प्रसन्न है साथ ही आपका आभार व धन्यवाद ज्ञापित करता है। वर्तमान में भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव वर्ष चल रहा है।उसी श्रंखला में भगवान महावीर का पेनोरमा व आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में अजमेर में पेनोरमा निर्माण अति प्रसंशनीय कार्य है।
मान्यवर भगवान महावीर 2550 वें निर्वाण वर्ष में राजस्थान सरकार द्वारा बड़ी परियोजनाओं व राज मार्गो का नामकरण भगवान महावीर स्वामी के नाम से किया जाए।प्रत्येक कस्बे में भगवान महावीर स्मारक,सर्किल व पार्क आदि निर्माण को प्रमुखता प्रदान करते हुए,राज्य स्तर पर बड़ा भव्य कार्यक्रम आयोजित करवाया जाए।
आदरणीय आपके द्वारा अल्पसंख्यक जैन समुदाय के साधु संतों व साध्वियों के विहार के दौरान प्रवास , प्रवचन , चातुर्मास हेतु भूमि / भवन मुहैया कराने के आदेश भी संकल्प पत्र अनुसार पारित किए गए हैं उसके सन्दर्भ में भी निवेदन है कि आप इस महत्वपूर्ण कार्य को भी प्राथमिकता प्रदान करते हुए गति प्रदान करें।
मान्यवर पुनः धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आपका बहुत बहुत आभार । कृपया उक्त तथ्यों पर भी संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करवाने की कृपा करें।
भवदीय
संजय जैन बड़जात्या कामां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here