जो देश मुगलों और अंग्रेजो की तानाशाही को उखाड़ सकता है, वह भाजपा और मोदी सरकार की तानाशाही को भी मुंहतोड़ जवाब दे सकता है – अभिषेक जैन बिट्टू

0
11

जयपुर। दिल्ली देश की राजधानी है और केंद्र शासित प्रदेश होने के साथ ही बिना आधिकारिक पॉवर रखने वाला राज्य भी है, यहां जितनी पॉवर जनता द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री के पास नही होती उससे कही अधिक पॉवर केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए उपराज्यपाल के पास होती है। दिल्ली इन दिनों पूरे भारत में ही नही बल्कि पूरे विश्व में राजनीति का केंद्र बना हुआ है क्योंकि दिल्ली की जनता द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने भाजपा शासित केंद्र सरकार के मनगढ़त आरोपों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी सहित इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दल लगातार विरोध कर रहे है इसके अतिरिक्त जर्मनी और अमेरिका तक ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया रख दी है जिसको लेकर भाजपा लगातार विचलित हो रही है और सत्ता की पॉवर का इस्तेमाल कर विपक्षी दलों के नेताओ को ईडी, सीबीआई जैसी प्रमुख संस्थाओं का डर दिखा कर खरीदा जा रहा है तोड़ा जा रहा है, नही मानने वालों को खुलेआम धमकियां और चेतावनी दी जा रही है जिससे भाजपा नेताओं आगामी लोकसभा चुनाव में सामने दिखती हार की बोखलाहट साफ देखने को मिलती है।

आम आदमी पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी एवं नेता अभिषेक जैन बिट्टू ने भी इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए भाजपा पर आरोप लगाए और वर्तमान सरकार को तानाशाह करार दिया, जैन ने कहा की ” भारत एक मजबूर देश है यहां की जनता हर मामलों में इंतजार करती है, किंतु घबराकर, डरकर छुपती नही है वक्त आने पर मुंह तोड़ जवाब देती है जिससे तानाशाहों के अहंकार का घमंड ना केवल टूटता है बल्कि चकनाचूर हो जाता है। भारत वो देश है जिसने अनगिनत वर्षो तक मुगलों और अंग्रेजों की तानाशाही का मुंहतोड़ जवाब दिया है उनको और उनकी तानाशाही को जड़ से उखाड़ फेंका है। वर्तमान में नरेंद्र मोदी शासित भाजपा सरकार भी मुंगलों और अंग्रेजो के नक्शे कदमों पर चलकर सत्ता के अहंकार के चलते तानाशाही शासन चला रही है जिसका मुंहतोड़ जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता भाजपा को अवश्य देगी।

अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की अरविंद केजरीवाल एक पढ़े लिखे आंदोलनकारी है, इन्होंने गरीब जनता के बीच रहकर जनता की समस्याओं के आधार जनांदोलन चलाकर न्याय दिलवाने का कार्य किया है। यह वो नेता है जो राजनीति से पहले आईआरएस पद पर रहते हुए इनकम टैक्स विभाग में कमिश्नर के पद पर रहे जहां जब चाहे, जितना चाहे पैसा छाप सकते थे किंतु इनकी ईमानदारी ने उन्हें इस रास्ते पर ना चलकर देश की जनता का सहयोग करने की राह को चुनते हुए आईआरएस के पद से वीआरएस लेकर एक आंदोलनकारी विश्व विख्यात राजनेता बनाया, आज तक देश में ना शिक्षा की बात होती थी ना स्वास्थ्य, बिजली, पानी, महंगाई, अत्याचार, भ्रष्टाचार की बात होती थी किंतु अरविंद केजरीवाल इन जरूरी मुद्दो पर आवाज उठाकर देश की जनता को बताया की अगर नियत साफ हो तो यह सुविधाएं भी जनता तक आसानी से पहुंच सकती है।

आरोप केजरीवाल सरकार पर तो चंदा भाजपा को क्यों, जो आरोपी है वह जमानत पर और उसकी गवाही पर केजरीवाल हिरासत में क्यों

पूर्व आप नेता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की विगत 2 वर्षो से दिल्ली शराब घोटाले की जांच चल रही है मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, विजय नायर को हिरासत में पहले ही लिया जा चुका है, इन 2 वर्षो में देशभर में हजारों स्थान पर छापे मारी की जा चुकी है किंतु आजतक एक सबूत भाजपा ईडी और सीबीआई एकत्रित नही कर पाई है, जिन लोगों के यहां छापे मारी हुई वहां से कोई सबूत बरामद नही हुए ना ही फर्जी एक रु मिला उसके बावजूद केवल दिल्ली सरकार, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए झूठा मनगढ़त केस बनाकर देश को धोखे में रखा जा रहा है, भाजपा ने हैदराबाद की अरबिंदो फार्मा के डायरेक्टर पी शरद रेड्डी को इस मामले का मुख्य आरोपी बताया था, जिसने जांच में खुद कहा की वह ना अरविंद केजरीवाल से मिले ना आम आदमी पार्टी के नेताओ से कभी मिले। इसके बाद खुद शरद रेड्डी ने कोर्ट में ईडी पर दबाव बनाने और अरविंद केजरीवाल का नाम लेने के आरोप लगाएं, जब शरद रेड्डी को राहत नहीं मिली तो 6 महीने बाद वह ना केवल सरकारी गवाह बन गए बल्कि भाजपा को इलेक्ट्रॉल बांड के जरिए अब तक 60 करोड़ रु का चंदा दे चुके है, यह वो राशि है जिसका हिसाब है अगर निष्पक्ष जांच हुई तो वह जानकारी भी निकलकर सामने आ सकती है जो शरद रेड्डी ने भाजपा को कैश में दी है। उन्हे जमानत मिल जाती है किंतु आरोपी की झूठी गवाही पर आम आदमी पार्टी के नेताओ को हिरासत में ले लिया जाता है। इसमें में भी मजे की बात यह है की ईडी दो साल में आजतक ट्रायल शुरू नही कर पाई है, केवल जांच के नाम पर आप नेताओं की हिरासत की मांग कर तारीख पर तारीख ले रही है जिससे आप नेताओ को बदनाम करने के साथ साथ चुनावों में प्रचार करने से रोका जा सके, भाजपा सरकार की इन हरकतों से साफ जाहिर होता है की केवल अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ही जो भाजपा के अहंकार को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है।

अभिषेक जैन बिट्टू
पूर्व प्रदेश मिडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, राजस्थान (जयपुर)
मो – 9829566545
Twitter (X) & Facebook
@bittuabhijain

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here