पं प्रद्युम्न कुमार शास्त्री जयपुरप्रतिष्ठा मार्तण्ड की उपाधि से सम्मानित

0
17
धोद। श्री दिगम्बर जैन मंदिर धोद सीकर राजस्थान में श्री सिद्धचक्र महामण्ङल का ऐतिहासिक आयोजन दिनांक 17 से 25 मार्च 2024 तक आयोजित किया गया जिसमे लगभग 500 इन्द्र- इन्द्राणियो ने भक्ति-भाव से सिद्धों की पूजा अर्चना की। विधान की विशेषता ये रही कि इसमे देश के कौने कौने से भक्त पहुचे थे।दिल्ली, मुम्बई , बैगलूर, कोलकाता ,इम्फाल, जयपुर ,सीकर, गोहाटी आदि से आकर भक्तो ने कार्यक्रम को ऐतिहासिकता प्रदान की । सम्पूर्ण कार्यक्रम को पं प्रद्युम्न कुमार जैन शास्त्री मोहनबाङी जयपुर ने अपने कुशल निर्देशन से भव्यता एवं दिव्यता  प्रदान की।
विधान की परिसमाप्ति एवं विश्वशान्ति महायज्ञ पूर्णाहुति के अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज धोद द्वारा  प्रभावना जनकल्याण परिषद के महामंत्री पं प्रद्युम्न कुमार जैन शास्त्री जयपुर को उनके प्रभावी विधानाचार्यत्व अनुशासन एवं मार्गदर्शन के लिए *'”प्रतिष्ठा मार्तण्ड'”* की मानद् उपाधि से सम्मानित किया गया। । इस अवसर पर श्री स्वरूपचंद काला गुवाहाटी ,विजय कुमार पाटनी कोलकाता, ज्ञानचंद काला दिल्ली, संपतकुमार पाटनी मुम्बई, विजय कुमार सेठी जयपुर, महेश कुमार काला इंफाल, संजय कुमार काला सूरत सुशील पाटनी धोद, कैलाश चंद काला धोद, रमेश काला धोद ,राजेश सेठी धोद आदि समाज श्रेष्ठी उपस्थित रहे। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पारस टी वी चैनल पर किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन मुम्बई के श्रेष्ठी श्री सम्पत जी पाटनी ने किया ।
इस उपलब्धि पर देश एवं प्रदेश की विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारियो ने पं प्रद्युम्न कुमार जी शास्त्री को बधाई एवं शुभकामनाऐ प्रेषित की हैं।
-डॉ सुनील संचय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here