जैन समाज सदैव सेवा कार्यों में आगे रहता है- शेट्टर

0
156
हुबली : हुबली सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नो 43  बेंगरी स्तिथ सरकारी स्कूल में ओम शांति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित स्वच्छ जल मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर अपने सम्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा की सरकारी स्कूल सदैव आम जन सहयोग से आगे बढ़ती है, आज ओम शांति  चैरिटेबल ट्रस्ट के इन्दरकुमार ओटरमल साटिया द्वार स्वच्छ पेयजल प्याऊ दान की गयी है यह छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होगी साथ ही कहा की जैन समाज सदैव ही सेवा कार्यो में तत्पर रहता है यह हम सभी के लिए अनुकरणीय है,
जल मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, विसिष्ट अतिथि  दक्षिण पश्चिम रेलवे सलहकार समिति सदस्य समाज शिरोमणि महेन्द्र सिंघी, दानदाता इन्दरकुमार साटिया, पार्षद बीरप्पा खांडेकर ने किया, उद्घाटन से पूर्व पंडित सत्यनारायण शास्त्री ने विधिवत पूजा अर्चना की
विसिष्ट अतिथि उद्भोदहन में समाज शिरोमणि महेंद्र सिंघी ने कहा की सातिया परिवार सदैव सेवा कार्यो में आगे रहता है, साथ ही कहा की सरकार द्वारा सभी जगहों पर पूर्ण ध्यान रखा जाता है फिर भी दानदाताओ  के सहयोग से ही विकाश संभव हो पाता  है,  साथ ही कहा की बेंगरी जैसे ग्रामीण एरिया में विद्यार्थियों के लिए जिस प्रकार से यह जल मंदिर दान किया गया है यह सभी के लिए प्रेरणा दायक है, साथ सिंघी ने स्कूल प्रबंधन से आव्हान  किया की इस प्याऊ को पूर्ण सही तरीके से संचालित की जाए.
दानदाता इन्दरकुमार साठिया ने कहा की आज के छात्रों  को विद्या पर पूरा ध्यान देना चाहिए, छात्र ही आगे बढ़ते भारत की रिड की हड्डी है, साथ ही घोषणा की धारवाड़ संसद केंद्रीय कॉल एवं माइंस संसदीय मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा प्रारम्भ की गयी सभी स्कूल में रंग-रोगन के कार्य में भी बेंगरी विद्यालय में सहयोग की घोषणा की,
इस अवसर पर ॐ शांति चेरिटेबल ट्रस्ट के गौतम लूंकर द्वारा छात्रों को पानी की बोटल व् मिठाई  भेट की
इस अवसर पर गौतम लुन्कर, पोपटलाल साकरिया, सुभाष डंक, मल्लिकार्जुन साहूकार, नागेश कलबुर्गी , अजीत पाटिल एवं विद्यालय सुधार समिति अध्यक्ष पदाधिकारी एवं विद्यालय शिक्षक उपस्थित थे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here