भिंड शहर के दोनों पार्षदो की मेहनत रंगलायी, जैन तीर्थ सोनागिर में 2 मिनट का सटॉपेज बनाया गया, जैन समाज ने किया हर्ष ब्यक्त

0
14

इटावा-भिण्ड से झांसी तक चलने वाली लिंक एक्सप्रेस का सोनागिरी में 2 मिनट का सटॉपेज बनाया गया है। जैन समाज की मांग पर रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है भिंड जैन समाज के युवा पार्षद हेमू राहुल जैन पार्षद मनोज जैन ने वीरांगना लक्ष्मीबाई इन्टरसिटी ट्रेन का
सोनागिरि में रोकने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं भिंड दतिया सासंद संध्या राय को ज्ञापन दिया था, जिसके रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समाज के अनुरोध पर रेलवे मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए
वीरांगना लक्ष्मीबाई इन्टरसिटी ट्रेन लिंक एक्सप्रेस को सोनागिरि स्टेशन पर रोकने का आदेश जारी किया है। ट्रेन का रूट तय होते ही समाज के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भिंड जैन समाज के लोगो ने युवा पार्षद मनोज जैन पार्षद हेमू राहुल जैन का मिठाई खिला कर माला पहनाकर खुशी जाहिर की, सोनल जैन पत्रकार ने बताया की भिण्ड से बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु सोनागिरि में तीर्थ करने जाते हैं। रेलवे का यह कदम समाज के हित में है। अभी तक जैन समाज के श्रद्धालु बसों से तीर्थ यात्रा करते हैं। अब ट्रेन की सुविधा मिलने से श्रद्धालुओं के साथ सोनागिरि की यात्रा करने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी। भिंड जैन समाज ने किया हर्ष ब्यक्त जिसमे रविसेन जैन नेता जी, रज्जु जैन रानीपुरा, जगदीश जैन डब्बू, ओम प्रकाश बाबू जी, धर्मेंद्र जैन पोस्ट ऑफिस, अनिल जैन ग्वालियर, संतोष जैन चाचा दिल्ली, जगदीश जैन दद्दा, राजेंद्र जैन बिल्लू,  सुनील जैन पीपरी, विनोद जैन विवेक इलेक्ट्रॉनिक, विनोद जैन पन्ना, प्रदीप जैन गुड्डा, दिनेश जैन एडवोकेट, दीपचंद जैन शिक्षक, मुकेश जैन बडेरी, डिम्पी जैन ठेकेदार, सोनल जैन पत्रकार, अभिषेक जैन, रोहित जैन संघई, सुनील जैन डालडा, राजकुमार जैन बॉबी, यश जैन पार्षद,  नीरज विमल जैन पार्षद, मोनू जैन मुरार, पंकज जैन, आशु जैन, संजीव जैन,सनी जैन, राजू जैन, अलोक जैन ग्वालियर संपादक, अभिनन्दन जैन पत्रकार इटावा, पंकज जैन पत्रकार अंबहः, स्नेहलता जैन, नीतू जैन पहाड़िया, आभा जैन, लाली जैन, राखी जैन, सीमा जैन, सपना जैन पीपरी, एवं समस्त जैन समाज भिंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here