सहस्त्र कूट जिनालय गुंसी जिला टोंक में/। गणिनी आयिका विज्ञाश्री माताजी के परम सानिध्य
नैनवा संवाददाता जैन गजट महावीर सरावगी
6 दिसंबर बुधवार 2023
दिगंबर जैन भक्तों का मनभावक विज्ञा तीर्थ क्षेत्र पर 10तारीख का आयिका विज्ञाश्री माताजी का वर्षा योग समापन पर पिछिका परिवर्तन समारोह अपार मुनि भक्तों के सानिध्य में 10 दिसंबर रविवार को दोपहर बजे 12:00 बजे प्रारंभ होगा
8 दिसंबर को क्षेत्र पर भव्य वात्सल्य तीन माताजी का मिलन होगा
1आयिका ज्ञाता श्री माता
2 आयिका ज्ञायक श्री माता
3आयिका ज्ञर्तज्ञश्रीमाता
गणिनी आयिका माता ने अपने संबोधन में बताया कि तीर्थ की रक्षा हमारी सुरक्षा संपूर्ण जैन समाज का प्रत्येक प्राणी का दायित्व अधिकार है
माता ने यह भी बताया की जिनालय की भूमि को अतिशयकारी ऊर्जा प्रदान करने का शुभ अवसर अपने हाथों से सिद्धध क्षेत्र रज कलश स्थापित करके पुण्य प्राप्त करने का मात्र राशि ₹1100 रखी गई है
अपने हाथों से किया गया धर्म एवं दान ही ससारी प्राणी के पुण्य उदय का अवसर होता है
इन समारोह में अनेक प्रांतो अनेक जिला अनेक शहरों से मुनि भक्ति
पहुंच कर गुरु मां का आशीष एवं धर्म लाभ प्राप्त करेंगे
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान