कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक चांदना हिंडोली विधानसभा क्षेत्र से 45246 भारी मतों से विजय हुए

0
105

संपूर्ण राजस्थान में हिंडोली नेनवा की सीट पर सभी की नजर थी
गहलोत सरकार के मंत्रियों में आपकी् अहम पहचान रही है
नैनवा क्षेत्र के कांग्रेस युवाओं के आप लाडला अशोक रहे है
अपने प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर प्रभु लाल सैनी से भारी टक्कर के बावजूद भी अशोक चांदना को संपूर्ण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई अशोक चांदना हिंडोली नेनवा क्षेत्र में कही जन उपयोगी कार्यों कराने के कारण ही जनता ने उनको मतदान देकर भारी मतों से विजय बनाए
संपूर्ण हिंडोली नेनवा के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे के मुंह मीठा कराकर मिठाई वितरण की
सभी कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
अशोक चांदना की जीत अपनी जीत नहीं कार्यकर्ता अपनी जीत मान रहे हैं
नैनवा की सभी होटलों व चौपटिया पर यह चर्चा जोर-शोर से रही

महावीर कुमार जैन सरावगी
कांग्रेस महामंत्री नैनंवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here