वार्षिक पालकी यात्रा निकाल दिये भगवान महावीर के संदेश

0
9

भगवान महावीर के संदेशों को चरित्र में ढ़ालना होना चाहिये जीवन का उद्देश्य- गिरीराज जैन
यमुनानगर, 23 अप्रैल (डा. आर. के. जैन):
भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याण के शुभावसर पर जिले सभी जैन मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य कार्यक्रम श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर रैस्ट हाऊस रोड के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर प्रधान अजय जैन ने की तथा संचालन उपप्रधान मुकेश जैन व महामंत्री पुनीत गोल्डी जैन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मंदिर संरक्षक गिरीराज स्वरूप जैन व सुभाष जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूजा, प्रक्षाल, शांतिधारा, ध्वजा रोहण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। पं. शीलचंद जैैन ने कहा कि हम सभी जैन धर्म के अनुआई है और हमारा कर्तव्य बनता है कि हम बिना किसी की भावना ठेस पहुँचाये, अपना कार्य करें, प्रेम और सौहार्द पूर्वक सभी कार्यक्रमों मेें भाग ले, इससे समाज में जैन एकता का महा संदेश जायेगा। उन्होंने कहा कि हम इस बात का भी ध्यान रखना चाहिये कि यदि मेरे अहंकार से, मेरे क्रोध से, मेरे झूट से, मेरे द्वारा न कहे जाने से किसी सेवा में दान में बाधा आई हो य किसी को निराशा हुई हो अथवा मेरे शब्दों से किसी के हृदय को ठेस पहुँची हो तथा कष्ट हुआ हो तो उसके लिये जैन धर्म क्षमा मांगने की प्रथा है। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष रूप से क्षमा उससे मांगी जाती है जिससे कि हमारा विरोध हो। मंदिर संरक्षक गिरीराज स्वरूप जैन ने कहा कि जैन धर्म जितना पवित्र और शुद्ध है, उसके जैसा हमें कोई भी धर्म नहीं मिलता, इस बात का हमे गर्व होना चाहिये कि हम भगवान महावीर के अनुयाई है। उन्होंने कहा कि हमें भगवान महावीर के संदेशों की पालना करते हुये जियो और जीने दो, अहिंसा का पालन, सत्य को चरित्र में ढालना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिये। बच्चों व महिला मण्डल द्वारा सुन्दर धार्मिक भजन प्रस्तुत किये गये, जिनसे चरित्र को उज्जवल करने का संदेश मिला। श्री जी की पालकी को उठाने के लिये लक्की ड्रा से चुनाव किया गया। प्रधान अजय जैन ने कहा कि श्री जी की पालकी शोभा यात्रा एक विशेष उद्देश्य से निकाली जाती है, जिसमें श्रद्धालुओं की श्री जी के समान बनने की इच्छा प्रकट होती है। उन्होंने कहा कि पालकी यात्रा व पद यात्रा से लोगों के जीवन को बहुत कुछ प्राप्त होता है। एक-एक बूंद सागर में मिल कर जिस प्रकार सीप बन जाती है उसी प्रकार संतों के शरण में आकर मनुष्य का जीवन भी उस बूंद की तरह सफल हो जाता है और वह भी एक कीमती मोती की तरह बन जाता है। मॉडल टाऊन जैन स्थानक एस. एस. जैन सभा के प्रधान राकेश जैन बताया कि स्थानक के सभागार में 2623 वां भगवान महावीर जन्म कल्याणक बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया और महामंत्र णमोकार का जाप व गुणगान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात पालकी यात्रा निकाली गई, जो कि मंदिर जी से निकल कर अग्रसैन चौक से नगर निगम चौंक से होते हुये वापिस मंदिर जी में पहुँची। बैंड, नगाड़े  ने भाग लेकर यात्रा की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में जिला जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति, महिलाएं तथा बच्चें व भारी संख्या में उपस्थित रहे।
फोटो नं. 2 व 3 एच.
पालकी यात्रा निकाते व भजनों पर झूमते श्रद्धालु……..(डा. आर. के. जैन)
डा. आर. के. जैन
क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
भारतीय जैन मिलन
क्षेत्र संख्या- 7
094162-68830

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here