श्री महावीरजी अतिशय क्षेत्र पर जैन गजट संवाददाता राजाबाबू गोधा के पुत्र- पुत्र वधू की प्रथम वैवाहिक वर्षगांठ पर किया शांति विधान मंडल का कार्यक्रम

0
109

फागी संवाददाता

फागी एवं जयपुर से जैन गजट संवाददाता राजाबाबू गोधा के पुत्र, पुत्र- वधू उदित गोधा- श्रीमती पूर्णिमा गोधा की प्रथम वैवाहिक वर्षगांठ पर बसों एवं कारों द्वारा यात्रियों का एक दल 8 जनवरी 2023 को श्री महावीरजी पहुंचा जहां पर श्री महावीरजी अतिशय क्षेत्र पर प्रतिष्ठाचार्य मुकेश जैन के दिशा निर्देश में वैवाहिक वर्षगांठ पर विभिन्न मंत्रोच्चारणों द्वारा साज बाज के द्वारा हर्षोल्लास शांति विधान मंडल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मदनगंज किशनगढ़ मुनि सुव्रतनाथ नाथ पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम में सरावगी समाज फागी के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, मंदिर समिति के सुरेश सांघी, सुमति पाटोदी, राजेंद्र छाबड़ा, सुशील जैन, पदम बिलाला,रुपचंद बडजात्या,प्रदीप पाटनी, प्रदीप काला, राकेश कुमार जैन,कैलाश गंगवाल आसलपुर, भागचंद गंगवाल मदनगंज किशनगढ़, भागचंद बाकलीवाल रहलाना,नरेंद्र कुमार गोधा नारेड़ा ,सुरेंद्र कुमार गोधा जयपुर सुरेश आवडा,राजकुमार पाटनी मदनगंज किशनगढ़, अतीव जैन जयपुर, गौरव जैन ,गजानंद जैन, मनीष अजमेरा सहित सभी श्रावक श्राविकाओं ने विधानमंडल में पूजा अर्चना कर पुण्यार्जन प्राप्त किया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here