रक्षाबंधन के महान पर्व पर आगरा में जैन मुनि ,पुगल सुधा सागर, जी महाराज के सानिध्य में चढाये 7,50

0
196

जैन गजट संवाददाता नैनवा द्वारा महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा
30 अगस्त बुधवार 2023 रक्षाबंधन के महापर्व पर वर्षा योग कर रहे जैन मुनि सुधा सागर जी महाराज के शनिदेव में पहली बार ऐसा देखा गया *है की 7 /50000 श्रीफल भक्तों ने अपार धर्म प्रभावना के साथ मुनि श्री के सानिध्य में चढाये
रक्षाबंधन के पर्व पर मुनि ने भक्तों को इस पर्व के बारे में बहुत कुछ बताया
इस महान पर्व पर एक बहन भाई का पवित्र त्यौहार है इस दिन भाई से बहन अपनी रक्षा की शुभकामना करती है राखी बांधना मात्र ही यह केवल त्यौहार की औपचारिकता नहीं बताई बल्कि जीवन भर भाई बहन का साथ निभाए
संपूर्ण आगरा के जैन भाइयों ने रक्षाबंधन पर महाराज के सानिध्य में में पहुंचकर रक्षा सूत्र बनाया एवं शुभ आशीष प्राप्त किया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here