नैनवा में जिले की पहली 20 पथ जैन धर्मशाला का शुभारंभ हुआ

0
187

नैनवा जिला बूंदी 1 सितंबर 2023 शुक्रवार
नैनवा 20 पथ जैन समाज की नवीन 1कार्यकारिणी बनने पर नवीन धर्मशाला का शुभारंभ हुआ
2 /दिगंबर जैन बिसपथ समाज द्वारा नैनवा से 2 किलोमीटर दूरी पर हाईवे बांसी रोड पर बहुत लंबी भूमि को खरीद कर साधु संतों के लिए बाउंड्री वॉल कराई गई
30 वर्ष पूर्व शांति वीर धर्म स्थल नाम से जैन धर्मशाला के अनोखी की पहचान है
इस स्थान पर 19 अप्रैल 2016 में नवीन जिनालय बनाकर उसका भ भव्य पंचकल्याणक महोत्सव आचार्य 108 वर्धमान सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ था जिसका जिनालय का नाम 1008 महावीर जिनालय है
नवीन कार्यकारिणी 20 पंथ के युवा अध्यक्ष कमल कुमार जैन मारवाड़ा ने जैन गजट को जानकारी देते हुए बताया कि समाज के अथक प्रयासों से नवनिर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें एक नीचे बड़ा हॉल दो छोटे होल साधु संतों के लिए बनाए गए हैं ऊपर 12 नए आधुनिक कमरों का निर्माण प्रारंभ हो रहा है जिनमें सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जावेगी
20 पथ समाज के नरेंद्र जैन भरनी वाले ने बताया की हाईवे पर जो समाज द्वारा भूमि क्रय की गई है उसके चारों तरफ पांच-पांच फीट की बाउंड्री वॉल कराकर अंदर पानी का कुआं साधु संतों के लिए निर्माण कराया गया है गेट पर हाईवे पर एक से 120 फुट फ्रंट जिस पर तीन गेट लगाए गए हैं किवाड़ बोर्ड आदि *लगाकर जैन समाज बीस पथ का नाम शीघ्र अंकित कराया जा रहा है

संपूर्ण जैन समाज ने भव्य कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं अनुमोदना की है कि ऐसी कार्यकारिणी ने पहली बार धर्म के जैन समाज के लिए अपना समय देकर धर्म कार्य को अग्रसर बढ़ाया है
दिगंबर जैन समाज ने संपूर्ण कार्यकारिणी प्रशंसा करते हुए कहा है की अपना समय धर्म कार्य ।में लगाकर नव निर्माण में अपना सहयोग दिया है उसके लिए सब बधाई के पात्र हैं
जैन समाज ऐसे युवाओं से यही चाहती है समाज के हितों में ऐसे धर्म अग्रसर रहकर कार्य करें

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here