रथयात्रा में श्रीजी को कराया नगर भ्रमण
फागी संवाददाता – श्री दिगंबर जैन नसिया मैं जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव भगवान का जन्मोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ अनेक धार्मिक आयोजन के साथ मनाया गया समाज के प्रवक्ता पवन कंटान और कमल सर्राफ ने बताया आदिनाथ जयंती को लेकर जैन नसिया में प्रातः काल की बेला में श्रद्धालुओं ने मूलनायक आदिनाथ भगवान के समक्ष पंचामृत अभिषेक किया जो जिसमें दूध, दही ,घी, केसर, बुरा से किए तत्पश्चात जलाभिषेक एवं दुग्ध शांतिधारा का आयोजन किया गया जिसका वीरेंद्र कुमार अंकुर, टोनी पाटनी व प्रहलादचंद कमल कुमार आंड़रा को सौभाग्य मिला तत्पश्चात जैन नसिया जी आचार्य विवेक सागर जी महाराज एवं सुश्रुत सागर जी महाराज के सानिध्य में श्रीजी की रथयात्रा मुख्य बाजार से निकाली गई जो घंटाघर होते हुए वापस जैन नसिया पहुंची.
इस रथयात्रा में जगह-जगह आरती एवं स्वागत किया गया इस रथ यात्रा को युवा वर्ग अपने हाथ से रथ खींचते हुए चल रहे थेदोपहर की बेला में श्री आदिनाथ महामंडल विधान का आयोजन हुआ जिसमें पंडित रजनीश जी शास्त्री के सानिध्य में इंद्र इंद्राणी ने अर्घ्य समर्पित किए शाम को सभी घरों में दीपक जलाए गए और जैन नसिया में आनंदयात्रा, गुरुभक्ति, प्रशनमंच, स्वाध्याय, शास्त्रज्ञान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गयाइस मौके समाज के पदमचंद आंड़रा, धर्मेंद्र जैन, धर्मचंद दाखिया , राजेश सर्राफ, कमल आंड़रा, सुनील कपड़े वाले, ज्ञानचंद टोरडी,वीरेंद्रसंघी, विनायक जैन, टोनीआंड़रा, विनोद मास्टर ,विकास अत्तर आदि समाज के लोग उपस्थित थे
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान