दिगम्बर जैन समाज जयपुर ने असम के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद जी कटारिया का किया भव्य स्वागत सम्मान

0
359

फागी संवाददाता (जयपुर) – राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे, सरकार के पूर्व गृहमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उदयपुर निवासी गुलाब चन्द कटारिया के असम का महामहिम राज्यपाल बनने तथा जयपुर आने पर दिगम्बर जैन समाज की ओर से उनका भावभीना स्वागत व सम्मान किया गया।

दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के मानद् मंत्री महेन्द्र कुमार पाटनी के नेतृत्व में सिविल लाइंस स्थित श्री कटारिया के निवास पर किये गये सम्मान के मौके पर दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र कुमार पाण्डया, राजस्थान अंचल के अध्यक्ष एवं सेवा निवृत्त वरिष्ठ आईपीएस अनिल जैन,श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद जयपुर के अध्यक्ष उमराव मल संघी, दिगम्बर जैन नसियां संघीजी के अध्यक्ष एवं प्रमुख चिकित्सक डॉ विनोद शाह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर समाज की ओर से केन्द्र सरकार एवं असम के कलैण्डर में 4 अप्रैल के स्थान पर 3 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश घोषित करवाने हेतु अनुरोध किया गया,साथ ही दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में भगवान महावीर के दर्शनार्थ आने हेतु आमंत्रित किया गया,श्री कटारिया द्वारा आश्वस्त किया गया कि वे शीघ्र ही महावीर जी अतिशय क्षेत्र आयेंगे।इस मौके पर दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान अंचल द्वारा प्रकाशित ‘अवनी से अम्बर ‘ स्मारिका भी महामहिम राज्यपाल श्री कटारिया को भेट की गई।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here