पर्यूषण पर्व की तैयारी के लिए जैन मिलन की बैठक संपन्न

0
115
सागर /जैन मिलन मकरोनिया क्षेत्र क्रमांक 10 की बैठक का आयोजन वीर सुरेश जैन अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसके विशिष्ट अतिथि वीर डालचंद जैन राष्ट्रीय सदस्य भारतीय जैन मिलन थे । बैठक की शुरुआत महावीर प्रार्थना के साथ प्रारंभ की गई । वीर रविंद्र जैन मंत्री द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही एवं इस बैठक एजेंडा से सबको अवगत कराते हुए, एजेंडा बार चर्चा की गई सर्वप्रथम दसलक्षण महापर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भव्यभजन प्रतियोगिता, फैंसी प्रतियोगिता एवं दसधर्मो पर तात्कालिक प्रतियोगिता करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम मंदिर वार दिनांक वार कार्यक्रम शीघ्र ही बनकर अमल में लाने की कार्यवाही की जावेगी । दूसरे बिंदु पर सम्मान समारोह की चर्चा हुई, जिसमें शिक्षक सम्मान, इंजीनियर सम्मान,डॉक्टर सम्मान ,वरिष्ठ नागरिक सम्मान ,वरिष्ठ ऑफिसर सम्मान पर चर्चा हुई एवं अनुकूलता अनुसार मुनि श्री सुदत्तसागर जी महाराज ससंघ  एवं आर्यिका अकम्पमति माताजी  ससंघ के सान्निध्य में कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा इसी कार्यक्रम के साथ यूपीएससी एवं पीएसी में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया । मकरोनिया क्षेत्र के मंदिरों में जो जैन पाठशालाएं संचालित हैं उसमें कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान बडे ही धूमधाम से भव्यता पूर्वक करने का निर्णय लिया गया ।
 दसलक्षण पर्व के पश्चात सामूहिक तीर्थ वंदना चंद्रगिरी डोंगरगढ़ एवं दूसरी यात्रा थोबनजी चंदेरी गोलाकोट आदि की तीर्थ वंदना करने का निर्णय लिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु वीर रविंद्र जैन को संयोजक एवं वीर राजेश जैन प्राचार्य को तीर्थ वंदना का संयोजक बनाया गया । वीर सुरेश जैन अध्यक्ष , जैन मिलन ने जैन पंचायत मकरोनिया के गठन के संबंध में उपस्थित सदस्यों से चर्चा की एवं कहा कि मकरोनिया क्षेत्र बहुत बड़ा हो चुका है तथा  अपना अलग से अस्तित्व पहिचान हेतु मकरोनिया क्षेत्र की अलग जैन पंचायत का गठन करना चाहिए। इस हेतु निर्णय लिया गया कि पूरे जैन समाज मकरोनिया की बैठक आयोजित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उक्त बैठक में वीर सुरेश जैन अध्यक्ष वीर रविंद्र जैन मंत्री वीर राजेश जैन कोषाध्यक्ष वीर हेमचंद्र जैन कार्यकारी अध्यक्ष वीर इंजी,आलोक जैन मार्गदर्शक वीर डालचंद जैन अतिवीर अरुण चंदेरिया वीर संजय जैन शक्कर वीर प्रकाश चंद्र जैन वीर अरुण जैन वीर निशीकांत सिंघई वीर संजय जैन शिक्षक वीर प्रदीप जैन वीर वीरेंद्र जैन वीर अमित जैन वीर संदीप जैन वीर अरविंद जैन उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में वीर रविंद्र जैन मंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here