महिलाओं ने गायों के लिए आटा दान किया, हाथों से खिलाया चारा

0
10

जेसीआई मेम्बर्स ने दवाओं के लिए दान का लिया संकल्प

मुरैना (मनोज जैन नायक) गुड़ी पड़वा के अवसर पर जेसीआई मुरैना जागृति की मेम्बर्स ने गायों के लिए आटा दान किया और उन्हें आपमे हाथों से भोजन कराया। महिलाओं ने बीमार गायों के उपचार हेतु धनराशि जुटाने और दान करने का संकल्प भी लिया।
जेसीआई मेम्बर्स बुधवार की शाम चम्बल कॉलोनी स्थित गैशाला पहुंचीं। वे अपने साथ आटे के बैग लेकर गई थीं। इसके अलावा गायों के लिए हरे चारे के इंतजाम भी उन्होंने किया था। गौशाला में महिलाओं ने आटे के बैग प्रबंधन को सौंपे और गायों को चारा खिलाया। उन्होंने कहा कि यहां की बीमार गायों के इलाज के लिए कुछ पैसा भी वे गौशाला प्रबंधन को देंगीं।
इस अवसर पर खगेश शर्मा और हेमू भी उपस्थित थे। उन्होंने जेसीआई मेम्बर्स को गौशाला के बारे में पूरी जानकारी दी और बताया कि यदि सभी का सहयोग मिला तो बहुत जल्दी ही गायों के गोबर मूत्र से बनी औषधीय और ब्यूटी प्रोडक्ट तैयार किये जायेंगे। महिलाओं ने कहा कि गौशाला के हित में उमस जो भी बन पड़ेगा, वे करेंगी। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के बेहतर संचालन में हर किसी को बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। जेसीआई की तरफ से अध्यक्ष ललिता गोयल, फाउंडर प्रेसिडेंट भावना जैन, ज्योति मोदी, राखी यादव आदि ने गायों के लिए सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here