आचार्य ज्ञानसागर अवतरण दिवस 01 मई को

0
21

प्रसादी वितरण एवम महाआरती का होगा आयोजन

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैनाचार्य ज्ञानसागर जी महाराज का अवतरण दिवस 01 मई को विभिन्न धार्मिक एवम सामाजिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा ।
ज्ञानतीर्थ युवा संघ परिवार मुरेना की ओर से जिनेश जैन कालू द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार सराकोद्धारक समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज का जन्म 01मई को मुरेना में जैसवाल जैन समाज के श्रावक श्रेष्ठी शांतिलाल अशर्फी देवी जैन बजाज (बिचपुरी वाले) परिवार में हुआ था । आपने बचपन में ही गृह त्यागकर दिगंबरी जैनेश्वरी दीक्षा धारणकर शाकाहार, जीवदया, अहिंसा और मानवता का संदेश दिया था । आपने अपने जीवनकाल में सैकड़ों मंदिरों का जीर्णोद्वार कराया, साथ ही हजारों लोगों को व्यसन मुक्त कराया । आपकी प्रेरणा एवम आशीर्वाद से ए बी रोड (धौलपुर आगरा हाइवे) मुरेना में श्री दिगम्बर जैन ज्ञानतीर्थ क्षेत्र का विशाल एवम भव्य जैन मंदिर का निर्माण कराया गया ।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मई को पूज्य गुरुदेव का अवतरण दिवस मनाया जायेगा । इस पावन एवम पुनीत दिवस पर ज्ञानतीर्थ एवम बड़े जैन मंदिर में विशेष आयोजन किए जायेगे । प्रातः श्री जिनेंद्र प्रभु का जलाभिषेक, शांतिधारा, विशेष पूजन के साथ पूज्य गुरुदेव ज्ञानसागर महाराज की अष्टद्रव्य से पूजन की जायेगी । बड़े जैन मंदिर मुरेना के प्रवेश द्वार पर प्रातः 09 बजे सार्वजनिक रूप से प्रसादी एवम मीठे पानी का वितरण किया जायेगा । कार्यक्रम के शुभारंभ में आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया जायेगा तत्पश्चात पूज्य गुरुदेव की महाआरती की जायेगी ।
ज्ञानतीर्थ युवा संघ मुरेना ने सकल जैन समाज मुरेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी गुरुभक्तो से अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here