जयजिनेद्र,महाराष्ट्र मे अनेक स्थानोपर जैन धरोहर दिवस मनाकर स्व निर्मल जी सेठी का गुणानुवाद, करकर विनयान्जली अर्पित की गई

0
11

औरंगाबाद मे बडे पैमाने पर समारोह सम्पन्न हुआ। सभा के अध्यक्ष न्या के यु चांदीवालजी,मुख्य अतिथी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग औरंगाबाद सर्कल के अध्यक्ष डा शिवकुमार भगत थे।ऊन्होने जैन धरोहर एवं उसका सरंक्षण,एवं संवर्धन पर विस्तृत जानकारी दी। तीर्थ संरक्षिणी महासभा (महा) के महामंत्री महावीर ठोले ने सुत्र संचालन किया, और अधिक्शक को औरंगाबाद मे जैन धरोहरपर एक सेमिनार जो स्व निर्मलजी सेठी का सुझाव था आयोजित करने का निवेदन दिया।
और औरंगाबाद की गुफा मे नेमीनाथ भ की 5 फिट की विशाल मुर्ती का जीर्णोध्दार कराकर उसका पर्यटको के लिए परिचय फलक लगवाने बाबत कहा। जिसपर भगतजी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सभा का प्रास्ताविक तीर्थ संरक्षिणी के अध्यक्ष वर्धमान पान्डे ने किया,।इसी अवसर पर श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा महाराष्ट्र प्रांतके तत्कालीन अध्यक्ष स्व पी यु जैन का स्मृतिदिन सम्पन्न किया गया। समारोह मे अनेक
संस्थाओके पदाधिकारी, महिलाए बडी संख्या मे उपस्थित थे।समारोह को सम्पन्न कराने मे पी यु जैन स्कुल के अध्यक्ष महावीर सेठी का विशेष सहयोग मिला। समारोह का आभार महासभा महाराष्ट्र प्रांत के महामंत्री अनुप पाटणी ने किया।
महासभा महाराष्ट्र के अध्यक्ष डी य जैन,कार्याध्यक्ष देवेंद्र काला, उपाध्यक्ष डी बी पहाडे संदीप ठोले ,खं दि समाजके अध्यक्ष ललित पाटणी,सकलजैन समाजके उपाध्यक्ष डी बी कासलीवाल अरूण पाटणी आदी अनेक मान्यवरो की विशेष उपस्थिती थी ।
महावीर ठोले महामंत्री (महा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here