मदनगंज किशनगढ़ से नो दिविसीय धार्मिक यात्रा हेतु रवाना हुए 101 तीर्थ यात्रियों के दल ने आज यात्रा के पांचवें दिन वाराणसी में आज विभिन्न तीर्थकरों के कल्याणकों की पावन भूमि के दर्शन करने का धर्म लाभ प्राप्त किया

0
17

प्रसिद्ध समाजसेवी उरसेवा निवासी महावीर प्रसाद,विनोद कुमार, केलास चंद पाटनी परिवार उरसेवा वालों की अगुवाई में धर्म परायण नगरी मदनगंज-किशनगढ़ से विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शनार्थ रवाना हुए 101 श्रद्धालुओं के दल ने आज यात्रा के पांचवें दिन वाराणसी में अनेक धार्मिक स्थलों पर विभिन्न तीर्थंकरों की पावन धरा के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि उक्त यात्रा दल अयोध्या धाम से रवाना होकर रत्नपुरी तीर्थ स्थल के दर्शन करते हुए विभिन्न तीर्थंकरों की पावन धरा वाराणसी में पहुंचा जहां पर कार्यक्रम में सिंहपुरी सारनाथ (वाराणसी)में जैन समाज के ग्यारहवें तीर्थंकर श्रेयांसनाथ की जन्मभूमि के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया, बाद में श्री चंद्रावती जी दिगम्बर जैन तीर्थ (वाराणसी) में आठवें तीर्थंकर चंद्र प्रभु भगवान की गर्भ ,जन्म,तप, ज्ञान कल्याणक स्थली के दर्शन कर पुण्यलाभ प्राप्त किया, उसके बाद भेलपुर (वाराणसी) में 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान की जन्मस्थली के दर्शन कर पुण्यलाभ प्राप्त किया तथा बाद में भदैनी जी दिगम्बर जैन तीर्थ श्रेत्र पर सातवें तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ भगवान की गर्भ, जन्म,तप ,ज्ञान कल्याणक भूमि के दर्शन कर पुण्यलाभ प्राप्त किया। यात्रा संयोजक केलास पाटनी ने बताया कि इससे पूर्व कल्याणकों की पावन धरा रत्नपुरी तीर्थ क्षेत्र (रौनाही ) जिला अयोध्या में जैन समाज के 15 वें तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ की जन्मभूमि सहित मूलनायक जिन प्रतिमा धर्मनाथ भगवान के दर्शन कर सामूहिक रूप से जयकारों के साथ अर्घ्य चढ़ाकर पुण्यलाभ प्राप्त किया।यात्रा संरक्षक विनोद पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम में इससे पूर्व पांच तीर्थंकरों की जन्म भूमि अयोध्या धाम के रिषभदैव दिगम्बर जैन मंदिर में विराजित गणिनी प्रमुख भारत गौरव आर्यिका रत्न 105 ज्ञानमति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में प्रातः श्रीजी का महामस्तकाभिषेक,शांतिधारा अष्टद्वव्यों से पूजा-अर्चना की गई तथा सभी तीर्थ यात्रियों ने क्षेत्र पर हो रहे सिद्ध चक्र महामंडल विधान में पूजा अर्चना कर पुण्यार्जन प्राप्त किया, एवं आर्यिका श्री ने सभी श्रृद्धालुओं को मंगलमय आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में साथ जाने वालों मे समाज सेवी महावीर प्रसाद पाटनी, विनोद पाटनी, कैलाश पाटनी, विमल पाटनी उरसेवा निवासी मदनगंज किशनगढ़ वाले, मंदिर समिति के मंत्री सुभाष बड़जात्या,चेतन पांड्या, भागचंद बोहरा, सुमेर गोधा, निर्मल पांड्या, सुरेश बगड़ा, सुभाष बैद, कमल रांवका,पिंटू पाटनी,जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा फागी, विमल पांपल्या, अनिल गंगवाल, मुकेश पाटनी, मांगीलाल झांझरी, पारस पांड्या, निर्मल पाटोदी, गौरव पाटनी, पदम बड़जात्या, नरेश झांझरी, पवन पाटनी,अभिषेक छाबड़ा, पन्नालाल बड़जात्या, नरेन्द्र गंगवाल, धर्मेन्द्र बाकलीवाल माधोराजपुरा ,राकेश मित्तल‌, आनन्द सोगानी दूदू सहित सभी श्रृद्धालु उपस्थित थे

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here