कुण्डलपुर महोत्सव को लेकर कलेक्टर एसपी के साथ जैन समाज की बैठक

0
14

(राजेश जैन रागी/रत्नेश जैन बकस्वाहा)

दमोह । 17 मार्च । जिले के सुविख्यात श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में बड़े बाबा आदिनाथ भगवान के सान्निध्य में अगले महीने होने वाले आचार्य पदारोहण अनुष्ठान समारोह की तैयारी के लिए आज रविवार को दमोह कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी सोमवंशी ने कुण्डलपुर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में कुण्डलपुर में होने बाले इस समारोह को एतिहासिक बनाने शासन प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया। बैठक में महोत्सव के प्रशासनिक संयोजक रवीन्द्र जैन पत्रकार ने महोत्सव की रुपरेखा रखते हुए कहा कि 52 वर्ष बाद आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के स्थान पर नये आचार्य पद ग्रहण करेंगे। इस एतिहासिक क्षण को सभी आचार्यश्री के भक्त देखना चाहते हैं। देश भर से लाखों की तादात में लोग कुंडलपुर आएंगे। महोत्सव के मुख्य संयोजक वीरेश सेठ ने महोत्सव के लिए प्रशासन से जो सहयोग चाहिए वह विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सभी प्रमुख समितियों के संयोजकों ने अपने अपने सुझाव दिए।
कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा कि लोकसभा चुनाव मतदान के बाद यदि महोत्सव होता है तो ज्यादा सुविधा रहेगी। उन्होंने व एसपी ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रकुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सेठ, महामंत्री आरके जैन, प्रभात सेठ, मोनू जैन, सावन सिंघई , जयकुमार जलज सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here