प्रसिद्ध समाजसेवी बगरू निवासी कोलकाता प्रवासी श्री निर्मल -पुष्पा ,जैसिका बिंदायका परिवार ने पूर्वांचल दयोदय गौसेवा फाउंडेशन में पांच लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान कर अक्षय पुण्यार्जन किया प्राप्त

0
23

फागी संवाददाता

पूर्वांचल दयोदय गौ सेवा फाउंडेशन कल्याणी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में गौशाला की व्यवस्थाओं को देखकर सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रसिद्ध समाजसेवी बगरू निवासी कोलकाता प्रवासी श्री निर्मल,- पुष्पा, जैसिका बिन्दायका परिवार एवरग्रीन होजियारी ने अपनी चंचला लक्ष्मी का सदुपयोग करते हुए पांच लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान कर अक्षय पुण्य अर्जित किया है। कार्यक्रम में फाउंडेशन के ट्स्ट्रियों ने अवगत कराया कि निर्मल -पुष्पा बिंदायका परिवार के द्वारा गौशाला में योगदान देना एक विशेष स्थान रखता है जो न केवल एक सार्थक दान का प्रतिनिधित्व करता है बल्कि एक गहन बंधन भी है और बताया कि हम आपके व्यक्तिगत निवेश के लिए हम सभी अंतर्मन से प्रशंसा करते हुए आपके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए बारंबार धन्यवाद देते हैं। गौ माता व लक्ष्मी का आप पर सदैव आशीर्वाद बना रहे, आप दीर्घायु ,चिरायु एवं स्वस्थ रहें, ऐसी हम मंगल कामना करते हैं।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here