जयपुर शहर में हीरा पथ पर नवीन भूमि पर सन्त निवास का हुआ भव्य शिलान्यास समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न

0
103

जयपुर शहर के हीरा पथ 6 सैक्टर पर राजस्थान आवासन मंडल द्वारा आवंटित नवीन भूमि पर गुरुवार को संत भवन का भव्य शिलान्यास समारोह दिंगबर जैन समाज समिति हीरा पथ के सानिध्य मे हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष धनकुमार जैन एवं मंत्री सुरेंद्र कुमार जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम मे प्रसिद्ध समाजसेवी हंसराज जी लुहाड़िया- श्रीमती रुपा , वरूण लुहाडिया परिवार ने कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,संत निवास एवं प्रवचन हाल का शिलान्यास (भूमि -पूजन )के पुण्यार्जक प्रसिद्ध समाजसेवी श्रेष्ठी धन कुमार – मीना देवी , विवेक – कविता , पार्शव ,भाविक कासलीवाल परिवार एंव श्रेष्ठी सुरेन्द्र कुमार- सुलोचना देवी, राहुल – निलिमा, रोबिन , नेहा अर्णव , आरोन , अवनि आव्या , कासलीवाल परिवार मालपुरा वालो ने कर अक्षय पुण्यार्जन प्राप्त किया।समारोह मे समाज के संत निवास मे 16 कमरो की स्वीकृति ओर अन्य प्रकार की सहयोग राशी प्रदान करने वाले भामाशाह परिवारो का समाज समिति द्वारा साफा माला शाल दुपट्टा तिलक द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे समाचार जगत के संपादक शैलेंद्र गोधा ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समाज समिति को निर्माण कार्य मे पूरा सहयोग करने का विश्वास दिलाया , सभी कार्यक्रम प्रसिद्ध प्रतिष्ठा चार्य पं. विमल कुमार जी जैन बनेठा के दिशा निर्देशन मे विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा सम्पन्न हुए, कार्यक्रम में समाज समिति के सभी कार्य कारणी सदस्यों की टीम का एंव महिला मंडल युवा मंडल का भी पुर्ण सहयोग रहा। सारे हीरा पथ जैन समाज एंव आगंतुक सभी अतिथियो का समाज समिति के अध्यक्ष धन कुमार कासलीवाल एंव मंत्री सुरेन्द्र जैन ने धन्यवाद एंव आभार किया। इस खुशी में पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन समाज समिति ने जैन गजट को 2100/ रुपए की सहायता राशि प्रदान की है जैन गजट परिवार हीरा पथ जैन समाज के भविष्य की मंगलमय कामना करता है।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here