राजस्थान जैन साहित्य परिषद द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर, गायत्री नगर में आयोजित हुई मासिक गोष्ठी

0
54

राजस्थान जैन साहित्य परिषद द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर, गायत्री नगर में आयोजित मासिक गोष्ठी में सरस्वती पुत्र, मूर्धन्य विद्वान, श्री दिगम्बर जैन आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्रेष्ठी श्री शीतल चन्द जी ने अपनी ओज पूर्ण, सरल भाषा में जैन गृहस्थाचार परम्परा के क्रमिक विकास विषय को सारगर्भित भाषा में समझाया, जिससे सभी उपस्थित श्रावक गण लाभान्वित हुए। सभा के प्रारंभ में श्राविका श्रीमती सुनन्दा जी अजमेरा ने मंगलाचरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, कार्यक्रम में मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द जी छाबडा‌, मंत्री श्री राजेश जी बोहरा, सम्मानीय श्री संतोष कुमार जी रांवका, परिषद के अध्यक्ष श्री डा विमल कुमार जी, मंत्री श्री हीराचंद जी वेद, गोष्ठी के संयोजक श्री महावीर कुमार चान्दवाड, संयुक्त मंत्री श्री रमेश कुमार जी गंगवाल, श्रेष्ठी श्री भाग चन्द जी बाकलीवाल मित्रपुरा वालों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सभा प्रारंभ की घोषणा की गई उक्त कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक मंच संचालन श्री रमेश कुमार जी गंगवाल ने किया,परिषद का परिचय डाक्टर श्री विमल कुमार जी ने कराया,उक्त संस्था से जुडने हेतु गोष्ठी के संयोजक
श्री शीतल चन्द जी ने अपनी ओज पूर्ण, सरल भाषा में जैन गृहस्थाचार परम्परा के क्रमिक विकास विषय को सारगर्भित भाषा में समझाया। जिससे उपस्थित श्रावक गण लाभान्वित हुए। उक्त कार्यक्रम में श्री महावीर चांदवाड एवं परिषद के मंत्री हीराचंद वेद प्रमुख वक्ता थे।कार्यक्रम समापन के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने उपस्थित सभी आगंतुको का हार्दिक आभार व्यक्त किया बाद में समाज सेवी संतोष कुमार जैन रांवका की तरफ से स्वरूची अल्पाहार कराया गया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here