हमारे प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीय श्री निर्मल कुमार जी सेठी इनके स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आज भगवान महावीर गार्डन पणजी गोवा में श्रद्धांजलि सभा हुई

0
11

जय जिनेन्द्र

हमारे प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीय श्री निर्मल कुमार जी सेठी इनके स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आज भगवान महावीर गार्डन पणजी गोवा में श्रद्धांजलि सभा हुई l प्रमुख अतिथि डॉ वरद जी सबनिस, पुरातत्ववेत्ता इन्होंने गोवा के जैन धरोहर के बारेमे विस्तृत जानकारी दी और इस महत्वपूर्ण धरोहर को सुरक्षित रखने हेतु कुछ उपाय सुझाए l उन्होंने इस विषय मे उन्हें उपलब्ध जानकारियां साझा करने की बात की l गोवा में दो पुरातत्व संरक्षित औऱ दो पूराने खण्डहर के रूप मे पाए गए अवशेष के देखभाल के लिए जैन समाज द्वारा आगे आने की अपील की ताकि गोवा सरकार के अधीन इन जगहों पर विकास कार्य जारी रहे l बांदीवडे में जल्द ही विकास कार्य शुरू होने जा रहा है और वहां करीब 30000 Sq ft जगह पर पुराने जैन मन्दिर के आसपास एक गार्डन पार्क और कंपाउंड वॉल बनाने का प्लान हैl इसके लिए एक करोड़ क़ा सरकारी ग्रांट उपलब्ध हो चूका हैं लेकिन हेरिटेज आर्किटेक्ट को ही यह काम दिया जाना है जो उपलब्ध नहीं हो पा रहा है l इसके लिए हम आगे आकर सुझाव दे सकते है l यहां हमने पिछली बैठक मे लाइट एंड साउंड शो का सुझाव दिया था जिसपर विचार हो सकता है l बैठक मे श्री दीपक जी जैन द्वारा चर्चा में हिस्सा लिया और सहयोग की भावना जतायी l CA श्री प्रशांत जी जैन, श्री नेमिचंद जी जैन, तथा श्री राजू जी देवरमणी द्वारा सहयोग का आश्वासन मिला l धर्मानूरागी परिवार इस कार्य में तन मन धन से अपना सहयोग देकर आगे बढ़ाने हेतु अपना योगदान दे सकते है l इस जैन धरोहर को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर हम आदरणीय स्व श्री निर्मल जी सेठी साहब द्वारा कि गई पहल और पुरातत्व सर्वेक्षण का कार्य करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं l धन्यवाद l
🙏💐🙏

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here