फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के सारे सकल जैन समाज ने जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव भक्ति भाव से मनाया

0
19

फागी संवाददाता

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चौरू, नारेडा ,मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया तथा लदाना जैन समाज सहित परिक्षेत्र के सारे सकल जैन समाज ने जैन समाज के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2623 वांं जन्म जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि भगवान महावीर ने सारी दुनिया को जियो और जीने दो का दिव्य संदेश दिया था ,भगवान महावीर के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है उनके द्वारा बताए अहिंसा एवं अनेकांतवाद के सिद्धांतो से ही विश्व में शांति कायम रह सकती है, इसलिए महावीर के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा तथा मंत्री कमलेश चोधरी ने अवगत कराया कि आज प्रातः काल चंद्र प्रभु नसियां से बच्चों के द्वारा जयकारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई जो बाजार से जयपुर चोराहा होते हुए ,नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पर पहुंची,
समाज सेवी विमल कलवाडा ने अवगत कराया कि इसी प्रकार बिचला मंदिर से श्री जी को पालकी में विराजमान कर भगवान महावीर के जयकारे जियो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म के नारे लगाते हुए समाज के सारे पुरुष, महिलाएं तथा बच्चे -बच्चियां बेन्ड बाजों के साथ नाचते, गाते ,थिरकते चल रहे थे एवं विभिन्न मंडलों के युवा बच्चों के हाथों में जैन धर्म के झंडे लहरा रहे थे, कार्यक्रम में सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा ने अवगत कराया कि जगह जगह शोभायात्रा में श्रीजी की आरती उतारी गई तथा श्रृद्धालुओं द्वारा पालकी पर न्योछावर राशि भेंट कर सुख समृद्धि की कामना की गई, समाज के सोहनलाल झंडा ने बताया कि कार्यक्रम में इससे पूर्व श्री जी का अभिषेक,शांतिधारा, अष्टद्वव्यों से पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई, और बताया कि भगवान महावीर ने अहिंसा,सत्य,अचोर्य, ब्रह्मचर्य,ओर अपरिग्रह का संदेश दिया था इस मार्ग पर चलकर मनुष्य मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है। अतः सारी दुनिया जीओ और जीने दो के संदेश की पालना करनी चाहिए ताकि दुनिया में अमन चैन बना रहे। उक्त कार्यक्रम में पूर्व सरपंच ताराचंद जैन,कपूर चंद जैन, मोहन लाल झंडा, रामस्वरूप मंडावरा,सोहनलाल झंडा, केलास कलवाडा, प्रेमचंद भंवसा, चम्पालाल जैन, महावीर कठमाना,केलास पंसारी,केलास कासलीवाल, रामस्वरूप मोदी,सुरेश सांघी,
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, महावीर बावड़ी,हरकचंद झंडा,हरक चंद पीपलू, हेमराज कलवाडा, भागचंद कासलीवाल, संतोष बजाज, रमेश बजाज,केलास कड़ीला,सोभागमल सिंघल,पारस चोधरी,टीकम गिंदोडी,सत्येन्द्र झंडा, रतन नला,ओमप्रकाश कासलीवाल, सुरेंद्र पंसारी, सुरेश डेठानी,महावीर मोदी, राजेंद्र मोदी,महेंद्र बावड़ी, रमेश बावड़ी, पवन कागला, पवन गंगवाल,अशोक गिंदोडी,अनिल कठमाना, रमेश बावड़ी, विमल कलवाडा,अशोक कागला, कमलेश चौधरी, विकास नला,तथा त्रिलोक पीपलू , सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here