राम बनकर धर्म-कर्म करें, जीवन में कोई दुख नहीं रहेगा- मुनि पूज्य सागर

0
11

दो संकल्प की शुरुआत से मनाया अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज का 10वां दीक्षा दिवस

 

इंदौर। दिगंबर जैन मंदिर क्लर्क कॉलोनी में अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज का 10वां दीक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अभिषेक, शांतिधारा और भक्तामर विधान किया गया। शांतिधारा करने का लाभ शंभू कुमार पाटोदी को प्राप्त हुआ। मुनि श्री का पाद पक्षालन नरेन्द्र वेद, कैलाश लुहाड़िया, इन्द्र सेठी, विनोद जैन, कमलेश जैन, संजय जैन,आदित्य जैन द्वारा किया गया। शास्त्र भेंट क्लर्क कॉलोनी महिला मंडल द्वारा किया गया।कार्यक्रम में नरेन्द्र वेद, रेखा जैन, संजय जैन ने मुनि श्री के जीवन पर प्रकाश डाला।

संसार में दुख ही दुख

इस अवसर पर मुनि श्री ने प्रवचन में कहा कि संसार में दुख ही दुख है लेकिन आप चाहें तो सुख का अनुभव किया जा सकता है। जो राम बनकर धर्म-कर्म करता है, वह संसार में सुख का अनुभव करके परमात्मा बन सकता है। जो रावण बनकर धर्म- कर्म करता है, वह संसार के दुख भोगता है। ऐसा व्यक्ति नरक, तिर्यंच, मनुष्य और देव गति परिभ्रमण करता है। संसार में जो दूसरों के दुखों के कारण जानता है, वह कभी भी अपने दुखों के कारणों को नहीं जान सकता।

दो संकल्प की शुरुआत
मुनि श्री ने दीक्षा दिवस पर दो संकल्प अभियान शुरू किए।। पहला, जो श्रावक धर्म की रक्षा का संकल्प लेगा, उसे एक श्रावक मंजूषा देंगे, जिसमें एक किताब, पानी छानने का कपड़ा, पूजन द्रव्य, जाप माला और नियम की डायरी होगी। दूसरा, जिस घर में मुनि का आहार हो, उस घर में तुलसी का एक पौधा लगाया जाएगा। यह अभियान श्रमण चर्या कुटुम्ब परिवार और श्रीफल जैन न्यूज द्वारा चलाया जाएगा।

इस अवसर पर रमेश जैन, एस के सोगानी, रोहित पाटनी, दिलीप बज, प्रवीण जी पत्रकार, आनंद जी गोधा, संजय काका, विशाल जैन, नीरज वकील , सिद्धार्थ गंगवाल, निलेश स्वास्तिक, अजय जैन, राकेश जैन, विमला जैन, चंदा जी बङजात्या, सीमा ठौरा, अरुणा डोसी, नरेंद्र वेद, अनुराग वेद, प्रफुल्ल जैन, विकास जैन, कमलेश जैन, संजय जैन, संजय पापड़ीवाल, गजेंद्र जैन, नयना कासलीवाल, पिंकी कासलीवाल, प्रियंका जैन, अमिता जैन, वर्षा जैन, टीना जैन, सविता जैन पीपलगोन, रोहित पाटनी, अमित जैन ,महेंद्र सोनी, रमणीक पारलिया, डीपी जैन ,श्रीमती मधु जैन, पवन पाटोदी, संगीता पाटोदी, डी .के.जैन,देवेंद्र जैन, चन्द्र प्रकाश गोधा,ऋषभ पाटनी,नितिन पाटोदी उपस्थित थे उपस्थित थे। आभार संजय जैन काका ने व्यक्त किया। संचालन और विधि विधान कर्ता पंडित मनीष जैन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here