दिगम्बर जैन समाज बापू नगर द्वारा हर वर्ष की भांति महावीर जयंती पर निकाली शोभायात्रा

0
20

फागी संवाददाता

दिगम्बर जैन समाज बापू नगर सम्भाग द्वारा सदैव की भांति इस वर्ष भी भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महामहोत्सव ( महावीर जयंती) के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई।
प्रातः बापू नगर स्थित पंडित टोडरमल स्मारक भवन के पंचतीर्थ जिनालय पर भगवान महावीर स्वामी की भव्य खड्गासन प्रतिमा पर हीरा चन्द बैद ने जन्माभिषेक किये, तत्पश्चात प्रातः 6.30पर सम्भाग के महामंत्री डा. राजेन्द्र कुमार जैन एवं पंडित टोडर स्मारक भवन ट्रस्ट के महामंत्री पंडित परमात्म प्रकाश जी भारिल्ल ने धर्म ध्वज फहराया, पंडित टोडरमल दिगम्बर जैन सिद्धांत महाविद्यालय के विधार्थियों द्वारा ध्वज गीत गाया गया ।
इस अवसर र सम्भाग के संयुक्त मंत्री निर्मल संघी, पंडित जिन कुमार शास्त्री, पंडित जिनेन्द्र शास्त्री, वीतराग विज्ञान महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला जैन अलवर वाली, मंत्री -श्रीमती प्रमिला जैन बजाज नगर के अलावा में भारी संख्या में महिला मण्डल की सदस्य पीले रंग के परिधान धारण किये उपस्थित थीं।
बैण्ड बाजों के साथ शोभायात्रा यहां से रवाना होकर महात्मा गांधी मार्ग, टोंक रोड होते हुए लाल कोठी की एवरेस्ट कालोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर लाल कोठी पंहूचने पर प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया व सभी को ठण्डाई पिलाई गई।
यहां से शोभायात्रा रवाना होकर, टोंक रोड, यूनिवर्सिटी मार्ग से बापू नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई गणेश मार्ग स्थित श्री पारसनाथ दिगम्बर जैन चैतालज्य पंहूचने पर यहां की प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष वयोवृद्ध समाजसेवी तारा चन्द पाटनी, जे के जैन , राज कुमार सेठी , महावीर कुमार जैन झागवाले के अलावा बापू नगर महिला मण्डल की सदस्यों शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया व छाछ पिलाई।
यहां से शोभायात्रा रवाना होकर परकोटे में निकाले गये विशाल जुलूस में शामिल हुई यहां से पंडित टोडरमल स्मारक भवन के 25 फुट लम्बे सजे- धजे ट्रक ट्रोले में प्रसिद्ध गायक कलाकार पंडित जिनेन्द्र शास्त्री, आकाश शास्त्री, पंडित पीयूष शास्त्री के निर्देशन में धार्मिक नारे लगाते व जैन व आध्यात्मिक भजन गाते चल रहे थे वहीं साथ चल रहे भारी संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव से नाचते हुए चल रहे थे । स्थान स्थान पर बापू नगर की शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर व तालियों के माध्यम से दर्शकों द्वारा स्वागत किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here