दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के चुनाव हुए स हर्ष संपन्न

0
237
  • एडवोकेट सुधांशु कासलीवाल सभापति
  • महेन्द्र पाटनी मानद् मंत्री बने

जयपुर-28 फरवरी -जैन धर्म के उत्तर भारत के सबसे बड़े एवं प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के पदाधिकारियों के त्रिवार्षिक चुनाव भट्टारक जी की नसियां में चुनाव अधिकारी डॉ.पदम कुमार जैन एवं रुपिन काला के निर्देशन में स हर्ष सम्पन्न हुए।

मिडिया के राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि उक्त चुनावों में एडवोकेट सुधांशु कासलीवाल – सभापति, महेन्द्र कुमार पाटनी -मानद मंत्री, शांति कुमार जैन एवं सी .पी .जैन उप सभापति, सुभाष चंद्र जैन एवं उमराव मल संघी संयुक्त मंत्री एवं विवेक काला कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उक्त कार्यकारिणी सदस्यों को निर्वाचित होने पर धर्म संरक्षणी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया, तीर्थ जीर्णोद्धार कमेटी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष धर्मचंद पहाड़िया, प्रसिद्ध समाजसेवी उत्तम कुमार पांड्या,श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ जयपुर के संरक्षक सुभाष पांड्या, बापू गांव छोटा गिरनार के संरक्षक अनिल कुमार बनेठा, बापू गांव छोटा गिरनार के अध्यक्ष प्रकाश बाकलीवाल, अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम बिलाला, महामंत्री सुनील पहाड़िया, एडवोकेट सुधीर जैन अध्यक्ष बाड़ा पदमपुरा, मंत्री हेमंत सोगानी, कोषाध्यक्ष प्रसिद्ध वास्तुविद राजकुमार कोठारी, संगठन मंत्री एडवोकेट जितेंद्र मोहन जैन, उपाध्यक्ष बाडा पदमपुरा सुरेंद्र कुमार जैन पांड्या,धर्म संरक्षणी महासभा राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष कमल बाबू जैन, योगेश टोडरका,प्रदीप लाला, विनोद जैन कोटखावदा, डॉक्टर राजेंद्र कुमार जैन बापू नगर तथा जैन गजट के राजाबाबू गोधा सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं समाज बन्धुओं ने मंगलमय शुभकामनाएं दी है।

-राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here