धुलियान में महावीर जन्म कल्याणक पर्व मनाया गया

0
7
धुलियान पश्चिम बंगाल(21.04.24)- आज सुबह का आगाज प्रभात फेरी के साथ हुआ, कलश शातिंधारा व पुजन के बाद रथ में भगवान को विराजमान कर भव्य जुलुस निकाला गया, पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र व महिलाए केशरीया वस्त्र धारण कर जुलुस की शोभा बड़ा रहै थे..जुलुस में गुंज रहा था.. भगवान महावीर की जय.., अहिंसामय जैन धर्म की जय.., आज का दिन क्या चाहता है.. शांति.. शांति का एक मात्र उपाय अहिंसा से.., अहिंसा के पुजारी भगवान महावीर का दिव्य संदेश ‘जिओ और जिने दो’.., आंधी हो तुफान हो आगे बढ़कर जाना है महावीर की वाणी को घर-घर तक पहुचाना है.. “जिसकी विश्व में आज बहुत जरूरत है ” …उसके बाद भगवान महावीर स्वामी का मस्तकाभिषेक हुआ, धुलियान में जो होम्योपैथिक दातव्य औषधालय चल रहा है उसके लिए दान निकला गया, दोपहर को महावीर चालीसा, सांय: को महाआरती के पश्चात भगवान को पालकी में झुलाने का कार्यक्रम हुआ तदपश्चात धार्मिक सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन रखा गया, सबने अपना प्रतिष्ठान जन्म कल्याणक के दिन पुर्ण रूप से बंद रखा |
संजय कुमार जैन बड़जात्या धुलियान प बंगाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here