भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला अजमेर द्वारा आंगनबाड़ी की समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर के माध्यम से सौपा ज्ञापन

0
9

आज दिनांक 07 मई 2024 – भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला अजमेर द्वारा आगंगबाडी में काफी समय से चली आ रही समस्याओं बाबत् माननीया जिला कलेक्टर महोदय अजमेर के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम का ज्ञापन सौप कर शीघ्र समस्याओं के समाधान हेतु निवेदन किया।
यह जानकारी देते हुए विनीत कुमार जैन ने बताया कि ज्ञापन में बताया कि विगत चार माह से केन्द्र सरकार द्वारा दिये जाने वाला मानदेय आज दिवस तक भी नहीं मिला है जिसे अति शीघ्र दिलाये जाने की मांग की गई, पूर्व में आंगनबाड़ी में देय राज्य एवं केन्द्र सरकार का मानदेय एक साथ दिया जाता था परन्तु चुनाव पूर्व अलग-अलग दिया जा रहा है जबकि सम्पूर्ण भारतवर्ष में राजस्थान प्रदेष को छोड़कर उक्त मानदेय एक साथ दिया जा रहा है जिसमें पूर्व की भांति एक साथ दिलाये जाने की मांग रखी। ज्ञापन में आगे बताया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा चुनाव पूर्व घोषणा की थी कि आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय बढ़ाया जायेगा परन्तु मात्र 10 प्रतिषत ही बढ़ोतरी की गयी जिसमें बढ़ाकर 18000/- रूपये प्रतिमाह मानदेय किया जावे, सेवानिवृति पर ग्रेचुएटी के रूप में 300000/- एवं पेंषन 5000/- रू. प्रतिमाह दिलवाई जाये तथा महिला परिवेक्षक के पद ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 50 प्रतिषत पदों को पूर्व की भांति हायर सैकण्ड्री योग्यता मानते हुये पदोन्नति से भरा जाये यह मांग ज्ञापन में की गई।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से कल्पना मिश्रा प्रदेष कोषाध्यक्ष, ममता सेन जिला महामंत्री आंगनबाड़ी, पूर्णिमा वर्मा संगठन मंत्री जिला, ऋृतु शर्मा सहमंत्री आंगनबाड़ी, जया, नीलम, भोलानाथ आचार्य प्रभारी असंगठित क्षेत्र राजस्थान, संभाग संगठन मंत्री अजमेर संभाग एवं जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ जिला अजमेर विनीत कुमार जैन, धमेन्द्र हिडोनिया जिला मंत्री अजमेर उपस्थित रहे।
भवदीय
(विनीत कुमार जैन)
जिलाध्यक्ष
मो. 9414281335

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here