भक्तांबर स्तोत्र के मत्रो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित में 50 से अधिक परिवारों ने धर्म लाभ प्राप्त किया

0
92

जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी नैनंवा द्वारा
राजधानी जयपुर जनकपुरी ज्योति नगर में सहयोग कर रहे बाल योगिनी आयिका 105 विशेष मति माता के परम सानिध्य में रिद्धि सिद्धि युक्त भक्तामर स्तोत्र दीप प्रतिदिन अनेको जैन परिवारों के द्वारा जोर-जोर से धर्म लाभ प्राप्त कर चढ़ाया जा रहे हैं
समिति के अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने जानकारी देते हुए बताया
ऐसे पवन आवश्यक पर माता जी के परम शनि देव में भक्तामर पाठ में 50 जैन परिवारों से अधिक ने दीप प्रज्वलित कर धर्म लाभ प्राप्त किया

सोमवार को कार्य पूरा संपूर्ण होगा
मंगलवार को आयिका का विशेष मति माताजी का सोलहवा दीक्षा दिवस अपार धर्म प्रभावना, गाजे व बाजों के साथ 16 भक्तामर मंडल के विधान के साथ गुरु माता की पूजन अनेक कार्यक्रम इस अवसर पर संपन्न होंगे
ब्रह्मचारिणी सविता दीदी द्वारा भी धर्म कार्य में पूरा सहयोग कर हर भक्तों को धर्म लाभ प्राप्त हो रहा है

इस अवसर पर गुरु मां का आशीष लेने अनेक जगह से मुनी भक्ति राजधानी जयपुर में पहुंच रहे हैं दिन में जिला कोटा /जिला बूंदी/ नैनवा/ मालपुरा/ कुचामन सिटी /जोबनेर /आदि स्थानों से मुनि भक्त आशीष लेने पहुंचेंगे
इस अवसर पर मयंक सुलोचना पाटनी/ राकेश उर्मिला जैन /मनीष शीला सेठी/ जेके जैन चंद्रकला जैन /कैलाश विकास साखुनिया परिवार ने मिट्टी के दीपक को से भक्तामर के मंत्र का उच्चारण कर दीप प्रजलित किये

रविवार को प्रातः महावीर सरावगी गजट संवाददाता नैनंवा का गुरु माता ने आशीष दिया एवं समिति के अध्यक्ष पदम जैन बिलाला मंत्री एवं पदाधिकारी ने तिलक माला पहनकर सम्मान किया

आयिका ने अपने उद्बोधन में बताया

संसार का प्राणी सांसारिक भोगों में उलझा हुआ है फिर भी थोड़ा-थोड़ा समय निकालकर ऐसे अवसरों पर पहुंचने वाला जीव संसार की कठिनाइयां परेशानियों से बचता है
गुरु माता ने यह भी बताया ईश्वर कि भक्ति से बढ़कर गुरु के आशीष से बढ़कर इस संसार में सभी वस्तुएं छोटी होना बताय ईश्वर की भक्ति और धर्म से बढ़कर कोई वस्तु संसार में नहीं है

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here