भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं अपना परिवार संस्थान बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में 5 फरवरी 2024 तक विशाल दिव्यांग महाशिविर का आयोजन किया गया है कार्यक्रम में समाज सेवी विकेश मेहता ने अवगत कराया कि जयपुर फुट लगाने के लिए यहां से 600 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है और दिव्यांग भाईयों के लिए इतनी दूरी पर जाने से बहुत ज्यादा खर्चा आता है यह काम सारा बांसवाड़ा के इस शिविर ही में ही हो जाएगा और आसपास के पांच जिलों के लोग लाभान्वित होंगे जिसमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर ग्रामीण ,रतलाम झाबुआ ,दाहोद,तथा साबरकांठा सहित अन्य जिलों के लोग भी आते हैं सभी को उक्त शिविर में फायदा मिलेगा, मेहता ने बताया कि इस शिविर में मंहगे उपकरण एकदम निशुल्क मिलेंगे और दिव्यांगो के चेहरे पर मुस्कुराहट कायम होगी कितना बड़ा पुण्य का काम है इस काम में सहयोग प्रदान करें उक्त शिविर हेतु रजिस्ट्रेशन 10 दिसंबर से 15 जनवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है , शिविर के लिए आवेदन प्राप्त करने हेतु प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक है।
अपना परिवार संस्थान के विकेश मेहता ने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन फार्म आदिनाथ टेलीकम्युनिकेशन पुराना बस स्टैंड बांसवाड़ा एवं प्रदीप कोठारी कार्यालय न्यू लुक विद्यालय लोधा बांसवाड़ा में लिए जाएंगे विकलांगों के लिए आवेदन पत्र में आवश्यक रूप से आवश्यक रूप से आधार कार्ड UDID कार्ड विकलांग प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र दिव्यांग साथी की एक फोटो संलग्न करनी है जो आवश्यक रूप से 15 जनवरी के पहले सम्मिलित करना है ताकि उनको सही समय पर सुविधाओं के साथ में दिव्यांग उपकरण मिल सके इस विशाल शिविर में जयपुर फुट लगाए जाएंगे केलीबर्स बैसाखी ट्राई साइकिल व्हीलचेयर कान में सुनने की मशीन एवं अंधे लोगों के लिए छड़ी प्रदान की जाएगी यह शिवीर 5 फरवरी 2024 से न्यू लुक स्कूल लोधा परिसर मै सुबह 11 बजे से आयोजित होगा
मेहता ने बताया कि इस विशाल दिव्यांग शिविर में बांसवाड़ा ,डूंगरपुर, प्रतापगढ़ के अलावा गुजरात एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के लोग भी लाभान्वित होगे
उल्लेखनीय है कि यह शिविर विगत कई वर्षों से भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं अपना परिवार संस्थान एवं विभिन्न समाजसेवियों के माध्यम से लगाया जाता है और इस शिविर के माध्यम से वागड़ के एवं मेवाड़ क्षेत्र के हजारों दिव्यांग साथी लाभान्वित हो चुके हैं
इस शिविर में दिव्यांगजनो की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी चालू किया है इसके लिए प्रभारी इशांत पंड्या को बनाया है और उनके मोबाइल नंबर 8107701002 पर दिव्यांगजनों के परिजन संपर्क कर सकते है।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान